Weather News: इन राज्यों में आज छाएगा घना कोहरा, पारे में गिरावट के आसार नहीं

Weather News: इन राज्यों में आज छाएगा घना कोहरा, पारे में गिरावट के आसार नहीं

IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 16 और 17 दिसंबर से बारिश शुरू हो सकती है. न्यूनतम तापमान के बारे में आईएमडी ने कहा कि देश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान अभी 6 से 10 डिग्री की रेंज में चल रहा है. आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी यूपी में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री के रेंज में रह सकता है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 14, 2023,
  • Updated Dec 14, 2023, 7:00 AM IST

14 और 15 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 14 दिसंबर को त्रिपुरा में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान के बारे में IMD ने कहा है, अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि आईएमडी ने इसकी जानकारी दी है. आईएमडी ने कहा है कि 16 और 17 दिसंबर को देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश का नया दौर शुरू होगा.

IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 16 और 17 दिसंबर से बारिश शुरू हो सकती है. न्यूनतम तापमान के बारे में आईएमडी ने कहा कि देश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान अभी 6 से 10 डिग्री की रेंज में चल रहा है. आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी यूपी में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री के रेंज में रह सकता है.

IMD का पूर्वानुमान

आईएमडी ने कहा है, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, छिटपुट गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Snowfall: पहाड़ों में जबर्दस्त बर्फबारी का दौर शुरू, चमोली में शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग ने कहा, 15 से 17 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, छिटपुट तूफान, बिजली गिरने की संभावना है. 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में और 17 दिसंबर को केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.

इन राज्यों में रहेगा कोहरा

कोहरे के पूर्वानुमान की जहां तक बात है तो 14 और 15 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 14 दिसंबर को त्रिपुरा में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इससे सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो सकती है और दूर तक देखने में दिक्कत आ सकती है. ऐसे में लोगों को सावधानी के साथ गाड़ी चलाने की इजाजत दी जाती है. अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: बर्फबारी के बाद चमोली में मौसम सुहाना, औली में बिछी बर्फ की सफेद चादर

 

MORE NEWS

Read more!