मंगलवार को हुई पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बाद अब जोशीमठ में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जहां बुधवार को मौसम पूरी तरह सुहाना रहा औली में जबरदस्त बर्फबारी के बाद पर्यटकों की मौज रही, वहीं शाम होते-होते जोशीमठ औली सहित तमाम जनपद के निचली जगह पर जबरदस्त बर्फीली हवाओं की शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बाजारों में भी इसका साफ-साफ असर देखने को मिल रहा है बाजारों में जहां गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई है तो कोई टोपी दस्ताने खरीदते हुए दिखाई दे रहा है.
ऐसे में नगर पालिका ने भी बाजारों के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का काम शुरू कर दिया है, क्योंकि राहगीरों को ठंड से बचने के लिए बीच बाजारों में अलाव जलाया जा रहा है ताकि किसी भी राहगीर पर्यटक को कोई परेशानी ना हो और देश के कोने-कोने से आए पर्यटक भी इस ठंड में अलाव का सहारा ले सके.
ये भी पढ़ें:- किसान ध्यान दें, इस तारीख तक जरूर करा लें अपनी फसलों का बीमा, बाद में बढ़ सकती है परेशानी
औली में हर तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी है, तो जोशीमठ में जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में जोशीमठ बाजार में लोग अलाव सेकते हुए नजर आ रहे हैं .जोशीमठ बाजार में आज तीन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. वहीं ठंड का असर जोशीमठ के मुख्य बाजार पर भी देखने को मिल रहा है जहां हर कोई गर्म कपड़े पहने हुए नजर आ रहा है.
अचानक से पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप इस समय देखने को मिल रहा है, जहां एक ओर ठंड बढ़ रही है वहीं सड़कों पर अब पाला भी पढ़ना शुरू हो गया है. जो की आवाजाही करने वाले लोगों के लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकता है हालांकि फिलहाल राहत भरी खबर यह है कि प्रशासन ने जोशीमठ में अलग-अलग जगह पर अलाव की व्यवस्था राहगीर और पर्यटकों के लिए कर दी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today