कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, जल्द राहत के आसार नहीं

कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, जल्द राहत के आसार नहीं

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने 'PTI' से कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई और विक्षोभ के पीछे हटने के बाद अब ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में चल रही हैं. आगे ठंड और बढ़ने की संभावना है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है, कोहरे का असर भी देखा जा रहा हैउत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है, कोहरे का असर भी देखा जा रहा है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 27, 2022,
  • Updated Dec 27, 2022, 1:31 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह घना कोहरा और कड़ाके की ठंड मसहूस की गई. कोहरे के चलते दृश्यता घटकर 50 मीटर पर आ गई. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक ठंड की संभवाना जताई है. ठंडा दिन तब बोला जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री कम होता है. अत्यधिक ठंडा दिन वह होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम या उससे भी कम होता है.

दिल्ली में सोमवार को कड़ाके की ठंड रही और अधिकतम तापमान कुछ स्थानों पर सामान्य से 10 डिग्री नीचे तक चला गया. सफदरजंग मौसम विभाग में सोमवार को अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है और 18 दिसंबर, 2020 के बाद से दिसंबर में सबसे कम दिन का तापमान है. सफदरजंग में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से कम है. अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: जैसलमेर में बीमार भेड़-बकरियों को मिला इलाज, जानें पूरा मामला

प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने 'PTI' से कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई और विक्षोभ के पीछे हटने के बाद अब ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में चल रही हैं. उन्होंने कहा कि विंड चिल फैक्टर जो कि हवा के संपर्क में आने वाली त्वचा से गर्मी के नुकसान की दर को बताता है, वह अभी अधिक है. इससे लोगों को अत्यधिक ठंड महसूस हो रही है.

पंजाब और हरियाणा का हाल

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार को कोहरा छाया रहा और कड़ाके की ठंड जारी रही. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में तापमान सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया. राज्य के अन्य स्थानों में अंबाला का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस जबकि करनाल का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हिसार, रोहतक, भिवानी और सिरसा का न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.9, 6.6, 4.4 और 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: मदर डेयरी ने ग्राहकों को दिया झटका, कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बठिंडा में 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.2, 4.4 और 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर गुरु नगरी अमृतसर में ठंड का प्रकोप जारी है. चारों तरफ शीतलहर चल रही है जिससे अमृतसर के लोग मुश्किल में हैं. लोग इतनी ठंड में घरों से बाहर नहीं निकल रहे. जो बाहर निकलते हैं वे अपने चेहरे को पूरी तरह से ढंके रखते हैं. 

राजस्थान का मौसम 

राजस्थान में मंगलवार को कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रही और चूरू में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में रात का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 1.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली (टोंक) में 3.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 3.8 डिग्री सेल्सियस, संगरिया (हनुमानगढ़) में 3.9 डिग्री सेल्सियस, कराली में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में 4.7 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!