मदर डेयरी (Mother Dairy) ने ग्राहकों को झटका दिया है. दरअसल, साल जाते-जाते कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी ने इस साल पांचवी बार दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है. वही मदर डेयरी ने फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमत कल यानी 27 दिसंबर से लागू होंगी.
Mother Dairy hikes milk rate by Rs 2/litre effective from tomorrow
— ANI (@ANI) December 26, 2022
There is no revision in the MRP of Cow Milk and Token Milk variants. pic.twitter.com/SXoQ8sbqBS
बता दें कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम की एक लीटर की थैली अब 64 रुपये के बजाय 66 रुपये में मिलेगी. वही इसकी आधा लीटर की थैली 33 रुपये में मिलेगी. टोंड मिल्क (Toned Milk) की एक लीटर की थैली 51 रुपये के बजाय अब 53 रुपये में मिलेगी. इसकी आधी लीटर की थैली अब 26 रुपये के बजाय 27 रुपये में मिलेगी. इसी तरह डबल टोंड मिल्क की एक लीटर की थैली अब 45 रुपये के बजाय 47 रुपये में मिलेगी. इसकी आधी लीटर की थैली 23 के बजाय 24 रुपये में मिलेगी.
बता दें कि मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़े दूध सप्लायर में से एक है. कंपनी की यहां लगभग 30 लाख लीटर दूध की खपत प्रतिदिन होती है. वही कंपनी ने नवंबर में फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दी थी.
कंपनी का कहना है कि त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों से दूध और दूध उत्पादों की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है. दूसरी ओर, उच्च लागत और हीटवेव की स्थिति आदि के कारण कच्चे दूध की खरीद कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 24% की वृद्धि हुई है. इस कारण उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ी है. गौरतलब है कि इस साल डेयरी कंपनियों ने दूध की कीमत में कई बार बढ़ोतरी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today