Weather Update: दिल्ली से यूपी तक घना कोहरा, पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

Weather Update: दिल्ली से यूपी तक घना कोहरा, पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

16 से 20 दिसंबर तक उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा और बढ़ती ठंड का अलर्ट. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश और पहाड़ी इलाकों में कोहरे और ठंड से बचने की सलाह. मछुआरों के लिए समुद्री इलाकों में सुरक्षा चेतावनी.

कैसा रहेगा आज का मौसम?कैसा रहेगा आज का मौसम?
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Dec 16, 2025,
  • Updated Dec 16, 2025, 7:05 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इसी तरह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी 16 और 17 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा रह सकता है. हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक और पूर्वोत्तर भारत में 16 से 20 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. इस कारण सड़क पर चलने वालों को सावधानी रखने की जरूरत है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

इन दिनों देश में मौसम बदलने की बड़ी वजह “पश्चिमी विक्षोभ” है. यह बादलों और ठंडी हवा का एक सिस्टम होता है, जो पाकिस्तान और आसपास के इलाकों से होकर भारत आता है. इसके कारण ठंड बढ़ती है, कोहरा पड़ता है और पहाड़ी इलाकों में बारिश या बर्फबारी होती है. 17 दिसंबर की रात से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों को प्रभावित कर सकता है.

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी

15 दिसंबर और फिर 18 से 21 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इससे ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ी रास्तों पर फिसलन हो सकती है, इसलिए लोगों को संभलकर चलने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत और द्वीपों का मौसम

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 और 17 दिसंबर को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 से 18 दिसंबर के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

पिछले 24 घंटों में तापमान का हाल

पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तापमान काफी कम रहा है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड बढ़ी है. पंजाब के बठिंडा में सबसे कम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक ठंड और बढ़ सकती है, इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. गुजरात में अभी तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. महाराष्ट्र, मध्य और पूर्वी भारत में भी अगले कुछ दिनों तक मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा.

कोहरे और ठंड से बचाव जरूरी

घने कोहरे के कारण सुबह के समय गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है. बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाकर रखें. गर्म कपड़े पहनें और जरूरत न हो तो बहुत सुबह बाहर न निकलें.

मछुआरों के लिए खास सलाह

मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि 15 से 20 दिसंबर के बीच बंगाल की खाड़ी, खासकर गल्फ ऑफ मन्नार और उसके आसपास के समुद्री इलाकों में न जाएं. समुद्र में मौसम खराब रह सकता है.

ये भी पढ़ें: 

Milk Cooperative: श्वेत क्रांति-2 के तहत देश के 80 फीसद शहरों में मिल्क कोऑपरेटिव बनाने की हो रही चर्चा
Jaggery: बिहार में फिर लौटेगा गन्ने का दौर? किसानों के लिए गुड़ बनेगा भरपूर कमाई का जरिया

MORE NEWS

Read more!