Weather News: दिल्‍ली में पड़ रही मई-जून वाली गर्मी, मुंबई मॉनसून की बारिश से बेहाल 

Weather News: दिल्‍ली में पड़ रही मई-जून वाली गर्मी, मुंबई मॉनसून की बारिश से बेहाल 

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 2.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 4.9 डिग्री अधिक है.

दिल्ली में पड़ रही है भीषण गर्मी  (फाइल फोटो- पीटीआई) दिल्ली में पड़ रही है भीषण गर्मी (फाइल फोटो- पीटीआई)
  • Sep 29, 2025,
  • Updated Sep 29, 2025, 8:05 AM IST

दिल्‍ली से लेकर पूरे एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में मॉनसून की विदाई के बाद भयंकर गर्मी पड़ रही है. दिल्‍ली में तो ऐसा लग रहा है कि मई-जून का मौसम है. वहीं दूसरी ओर महाराष्‍ट्र में भारी बारिश ने आफत मचाकर रखी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं दिए हैं. सोमवार को भी दिल्‍ली-एनसीआर के मौसम में कोई बदलाव होने की आशंका नहीं है. एक नजर डालते हैं मौसम के हाल पर. 

कब मिलेगी दिल्‍लीवालों को राहत 

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 2.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 4.9 डिग्री अधिक है, जबकि शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.  

हालांकि सोमवार के बाद मौसम में कुछ बदलाव की उम्‍मीद है. आईएमडी का मानना है कि 30 सितंबर से मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है. आईएमडी ने कहीं-कहीं पर हल्‍की बूंदाबांदी की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 131 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. 

महाराष्‍ट्र में अलर्ट 

आईएमडी के मुताबिक 30 सितंबर तक पूर्वी और मध्य भारत में मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है. आईएमडी ने रविवार को महाराष्‍ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है.  मुंबई, नासिक, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और पुणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.  आईएमडी ने राज्य में त्योहारी सीजन के दौरान मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. साथ ही सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मुंबई में 30 सितंबर तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. पालघर में रेड अलर्ट के बीच, जिले के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार - 29 सितंबर, 2025 तक बंद कर दिए गए हैं. 

इन इलाकों में भी होगी बारिश 

आईएमडी की मानें तो एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम विदर्भ और उसके नजदीकी उत्तर मध्य महाराष्ट्र में बना हुआ है. इसके प्रभाव से गुजरात के कुछ इलाकों, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में भारी बारिश होने का अनुमान है. सोमवार को सौराष्‍ट्र, कच्छ, गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्‍ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. आने वाले 4-5 दिनों तक इन क्षेत्रों में इसी तरह का मौसम बना रहने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!