देश की राजधानी दिल्ली में अब सुबह और रात में ठंड का असर दिखने लगा है. इसी के साथ प्रदूषण में भी बढ़ोतरी होने लगी है. शनिवार को दिल्ली में धुंध की एक पतली परत देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 226 पर पहुंचा गया. अक्षरधाम और आनंद विहार क्षेत्र में सबसे ज्यादा एक्यूआई 334, 'बहुत खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि एम्स और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 253 रहा. वहीं, इंडिया गेट पर एक्यूआई गिरकर 251 पर आ गया.
अक्षरधाम निवासी आशीष कुमार मीणा ने कहा कि पिछले दो दिनों में इलाके में प्रदूषण बहुत बढ़ गया है, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है, जिसके चलते घुटन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में भी जलन हो रही है. दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा. जिन लोगों को सांस की समस्या है, उन्हें बहुत परेशानी हो रही होगी. सरकार को प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है, जो लोग आग जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें - कश्मीर में सेब की पैदावार पर असर, ग्लोबल वॉर्मिंग और खराब मौसम हैं बड़ी वजह
एक अन्य रहवासी ने कहा कि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कारपूलिंग का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी. बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला प्रदूषण के मुद्दे पर विरोध जताने के लिए 'स्मॉग टावर' पहुंचे. आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण के नाम पर दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है और अब उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है.
शहजाद पूनावाला ने कहा, "आज दिल्ली आम आदमी पार्टी की आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के कारण गैस चैंबर बन गई है. उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे. आज यमुना की हालत देखिए और दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. आम आदमी पार्टी दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाती है, लेकिन जिस स्मॉग टावर पर 23 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, उस पर ताला लगा दिया गया है, जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण के नाम पर लोगों को धोखा दिया है और दिल्ली को सबसे जहरीला और प्रदूषित शहर बनाने का काम कर रही है, उसका पर्दाफाश किया जाएगा."