दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है ठंड, दस डिग्री से कम हुआ न्यूनतम तापमान

दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है ठंड, दस डिग्री से कम हुआ न्यूनतम तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया.

delhi colddelhi cold
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 24, 2023,
  • Updated Nov 24, 2023, 7:31 PM IST

राजधानी दिल्ली में गुरुवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. दरअसल दिल्ली का न्यूनतम तापमान डबल डिजिट से भी कम दर्ज किया गया. इस लिहाज से ठंड ने अब दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में अपनी दस्तक दे दी है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम यानी 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह मौसम के हिसाब से औसत तापमान है. वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान में दो डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया. आईएमडी के मुताबिक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.  

दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी

वहीं अब ऐसी आशंका है कि दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी रहेगी और ठंड अब बढ़ती जाएगी. इससे दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में ठिठुरने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली की एयर क्वालिटी गुरुवार को "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. 

ये है AQI मापने का पैमाना

शून्य और 50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है.

ट्रकों के प्रवेश पर लगा बैन हटा

रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में AQI स्तर में भारी वृद्धि देखी जा रही है. इससे पहले बुधवार को एक्यूआई 394, मंगलवार को 365, सोमवार शाम 04 बजे 348 और रविवार को 301 दर्ज किया गया. हवा की गति बढ़ने और प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद केंद्र ने शनिवार को निर्माण कार्य और ट्रकों के प्रवेश पर लगे बैन सहित कड़े प्रतिबंध हटा दिए.

MORE NEWS

Read more!