सिक्किम में बादल फटा, तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़, सेना के कई जवान लापता

सिक्किम में बादल फटा, तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़, सेना के कई जवान लापता

ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इससे भारी तबाही मची है. घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं और विवरण की पुष्टि करने के प्रयास जारी है. बताया गया क‍ि अचानक आई बाढ़ की वजह से 23 कर्मियों के लापता होने की सूचना है.

उत्तरी सिक्किम के तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ उत्तरी सिक्किम के तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़
क‍िसान तक
  • Sikkim ,
  • Oct 04, 2023,
  • Updated Oct 04, 2023, 11:16 AM IST

उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बादल फटने के बाद लाचेन घाटी में बहने वाली तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ आ गई है. इसकी वजह से सेना के 23 जवानों के लापता होने की सूचना है. रक्षा व‍िभाग में गुवाहाटी के पीआरओ के हवाले से यह जानकारी न‍िकलकर सामने आई है. उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं और विवरण की पुष्टि करने के प्रयास जारी है. बताया गया क‍ि अचानक आई बाढ़ की वजह से 23 कर्मियों के लापता होने की सूचना है. कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की खबर भी आ रही है. तलाशी अभियान जारी है.

इस साल बादल फटने की कई घटनाएं हुई हैं. ह‍िमाचल में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. अक्सर ऐसी घटनाएं उत्तराखंड में देखने को म‍िलती हैं. बादल फटना बारिश का एक चरम रूप होता है. बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट में इतनी बार‍िश हो जाती है क‍ि क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसी ही स्थ‍िति उत्तरी सिक्किम में पैदा हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

घटना की जानकारी देते हुए गंगटोक जिला प्रशासन ने कहा, फ्लैश फ्लड के चलते तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई और इससे इंद्रेनी नदी पर बना पुल बह गया. यह घटना सिंगतम टाउन की है जो कि गंगटोक से 30 किमी दूर है. सुबह चार बजे के आसपास इस फ्लैश फ्लड की वजह से बलुतार गांव को जोड़ने वाला पूरा कनेक्शन टूट गया.

क्या है पूरी घटना

उत्तर पश्चिम सिक्किम में स्थित दक्षिण लोनार्क झील में बादल फटने की घटना देखी गई है. यहां मॉनसून की लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे बादल फटने की घटना देखी गई. बाढ़ का पानी अचानक तीस्ता नदी में भर गया जो कि गंगटोक के इंद्रेनी पुल को बहा ले गया. इसी तरह बलुतार गांव को जोड़ने वाला कनेक्शन भी पूरी तरह से तबाह हो गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather News: हथिया नक्षत्र की बारिश धान की फसल को दे रही जीवनदान, किसानों के खिले चेहरे

सूचना के मुताबिक, गंगटोक से 90 किमी दूर चुनथांग शहर में लोगों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस शहर में तीस्ता स्टेज 3 डैम है जहां भारी मात्रा में पानी जमा होता है. इसी तरह तीस्ता स्टेज 5 डैम में अधिक पानी भरने के बाद उसे खोला गया है. अचानक आई बाढ़ से यहां के कंट्रोल रूम को भी भारी नुकसान होने की खबर है.

घटना को देखते हुए प्रशासन ने तीस्ता नदी के किनारे बसे कई गांवों के लोगों को खाली करा दिया गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है. सिंगतम सीनियर सेकंडरी स्कूल में लोगों को शरण देने के लिए अस्थायी कैंप बनाए गए हैं. यहां के लाचेन वैली में सेना के 23 जवान लापता बताए जा रहे हैं.(सोर्स-ANI)

MORE NEWS

Read more!