उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का कहना है कि राज्य के कुछ जिलों में आज भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दो दिनों में पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि देहरादून में भी कुछ जगहों पर सुबह से भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे जिलों में, खासकर 3,200 मीटर से ऊपर के इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इन परिस्थितियों के मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश और कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके जवाब में जिला मजिस्ट्रेट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आशीष भटगाई ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए 28 फरवरी (शुक्रवार) को सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 8 तक) के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है. यह निर्णय छात्रों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अगर मौसम ठीक रहता है तो अब बच्चों की कक्षाएं सोमवार 3 फरवरी को लगाई जाएंगी.
पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह मेहर ने बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने देहरादून में 27 फरवरी को शाम 6:30 बजे से लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए 28 फरवरी को जिले में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. इसके चलते प्रशासन ने पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक में सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 8 तक, बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर) और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है. बता दें कि कल शाम से लगातार हो रही बर्फबारी ने गंगोत्री धाम के पवित्र स्थल को चार फीट से अधिक बर्फ से ढक दिया है.
मौसम विभाग ने बताया कि 28 फरवरी को भारी बारिश के कारण सड़कें कीचड़ और जलभराव से प्रभावित हो सकती हैं और इससे यातायात में भी रुकावट आ सकती है. साथ ही बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना है. इसके तहत, सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को घर से बाहर न जाने दें और उनके सुरक्षा की पूरी देखभाल करें. बता दें कि यही स्थिति अन्य पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी है. वहां भी पिछले एक दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. (ओमकार बहुगुणा के इनपुट के साथ)