
उत्तर भारत में मौसम की चाल बदलने लगी है. फरवरी के आखिरी दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में जारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में मौसम विभाग 28 फरवरी को बिहार, हरियाणा-पंजाब, बिहार और राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर के कई जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इनमें लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ शामिल हैं. वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने 28 फरवरी तक गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि मध्य और मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 28 फरवरी की रात तक देखने को मिलेगा. ऐसा ही हाल फिलहाल उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बना हुआ है, जहां लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. बता दें कि बर्फबारी और बारिश का सिलसिला 28 मार्च की रात तक जारी रहेगा. वहीं, 2 मार्च से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जिसका असर 3 मार्च को देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक, 1 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 28 फरवरी से 1 मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर कई जगहो पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
लगातार मौसम में बदलाव को देखत हुए किसानों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने फसल एडवाइजरी जारी की है. इसमें मौसम को देखते हुए किसानों को सतर्क रहते हुए फसलों की देखभाल और निगरानी की सलाह दी गई है. ऐसा इसलिए ताकी भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today