
देश के कई हिस्सों में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 8 और 9 दिसंबर को शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कई राज्यों में घने कोहरे के कारण विजिबलिटी बेहद कम होने की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर, विदर्भ और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर शीतलहर की स्थिति बनी रही. इसके साथ ही पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया और हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अलग-अलग जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य प्रदेश में 8 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं ओडिशा में 8 और 9 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा रहने का अनुमान है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 8 से 10 दिसंबर तक कोहरा छाया रह सकता है. IMD ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 से 12 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी जारी है.
IMD ने अपने बुलेटिन में बताया कि पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर निचले स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर सक्रिय है, जिसकी धुरी 5.8 किमी की ऊंचाई पर 63°E से 28°N के उत्तर तक फैली है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 91°E के पास एक द्रोणी बनी हुई है. इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के ऊपर 12.6 किमी की ऊंचाई पर 115 नॉट की तेज जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में 7 दिसंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 7 से 10 दिसंबर तक कई स्थानों पर बारिश, गरज-चमक और 30-40, झोंकों में 50 किमी/घंटा की हवा चल सकती है. इसके अलावा IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 7 और 8 दिसंबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अब कई राज्यों में ठंड बढ़ने वाली है. पश्चिमी भारत में अगले 3-4 दिनों में 2-3°C की गिरावट दर्ज हो सकती है, फिर इसके बाद तापमान स्थिर रहेगा. इसके साथ ही देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं शीतलहर की दोबारा पुष्टि करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 8 और 9 दिसंबर को कुछ स्थानों पर शीतलहर चलेगी. मध्य प्रदेश, उत्तर विदर्भ और ओडिशा में भी 8 और 9 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति रहेगी.
ये भी पढ़ें-