Aaj Ka Mausam: यहां पड़ेगा ठंड का डबल अटैक, जरूर देख लें मौसम विभाग का ये अलर्ट

Aaj Ka Mausam: यहां पड़ेगा ठंड का डबल अटैक, जरूर देख लें मौसम विभाग का ये अलर्ट

28 से 30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में और 28 दिसंबर को झारखंड में शीतलहर चलने की बहुत ज़्यादा संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे और शीतलहर को देखते हुए सावधानी बरतें, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करते समय सतर्क रहें.

AAJ KA MAUSAMAAJ KA MAUSAM
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Dec 28, 2025,
  • Updated Dec 28, 2025, 7:05 AM IST

देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम का असर अब आने वाले दिनों में और तेज होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा होने वाला है. इसके साथ ही शीतलहर और ठंडे दिन जैसी परिस्थितियां बने रहने की भी संभावनाएं बन रही हैं. 28 से 30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और 28 दिसंबर को झारखंड के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की बहुत ज़्यादा संभावना है. IMD ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 30 दिसंबर, 2025 से प्रभावित कर सकता है.

कहां और कब तक घना कोहरा?

  • मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 30 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी यहां कुछ इलाकों में कोहरा बना रह सकता है.
  • वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 दिसंबर तक कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा, जबकि अगले दिन कुछ जगहों पर कोहरा जारी रह सकता है.
  • IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक कई हिस्सों में भी घने से बहुत घना कोहरा रहने के आसार हैं. इसके बाद दो दिन तक कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है.
  • पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में भी अलग-अलग तारीखों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

शीतलहर और ठंडे दिन का कहर

IMD ने बताया कि 28 से 30 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने के आसार हैं. झारखंड में 28 दिसंबर को शीतलहर का असर दिख सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 27 और 28 दिसंबर को कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति रहने की चेतावनी दी गई है.

यहां होगा सर्दी का डबल अटैक

मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

तापमान का पूर्वानुमान

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 से 31 दिसंबर के बीच गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, इसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं मध्य और पूर्वी भारत में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान स्थिर रहने के बाद धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!