Cold Wave Alert: देशभर में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, कई राज्‍यों में कोहरे का अलर्ट, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम

Cold Wave Alert: देशभर में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, कई राज्‍यों में कोहरे का अलर्ट, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम

IMD Weahter Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राज्‍याें और महाराष्ट्र में तापमान में और गिरावट आएगी. जानिए दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में मौसम का क्‍या हाल रहेगा...

AAJ KA MAUSAM 10 December 2025AAJ KA MAUSAM 10 December 2025
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 10, 2025,
  • Updated Dec 10, 2025, 7:00 AM IST

देश के कई हिस्सों में सर्दी अब अपने तेज रूप में दिखाई देने लगी है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है. साथ ही घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 12 दिसंबर के बीच मध्य भारत, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मराठवाड़ा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में कड़ाके की ठंड की लहर जारी रहेगी. वहीं हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मणिपुर में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है, जिसके चलते यात्रा, स्वास्थ्य और बिजली लाइनों पर असर पड़ सकता है.

इन राज्‍यों में 4 दिनों से शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विजिबिलिटी 0 मीटर, जबकि ओडिशा के राउरकेला और मेघालय के बड़ापानी में भी विजिबिलिटी 200 मीटर से कम दर्ज की गई. वहीं, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा और मध्य महाराष्ट्र में लगातार चार दिनों से ठंड लहर बनी हुई है. विभाग ने सलाह दी है कि लोग सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतें, क्योंकि कोहरे और हवा की नमी के कारण सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

3 दिनों में 2-3 डिग्री और गिरेगा तापमान

आईएमडी ने तापमान को लेकर दिए अपडेट में बताया कि सोमवार को देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अब अगले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरने की संभावना है, जबकि इसके बाद इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

वहीं, मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद यहां भी तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट, जबकि आगे फिर स्थिरता रहने की उम्मीद है.

दिल्‍ली में 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा पारा!

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 12 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं हावी रहेंगी. इस दौरान 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक तक पहुंच सकता है. साथ ही पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर से हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. 12 दिसंबर को दिल्‍ली में हल्के बादल भी छा सकते हैं.

दक्षिण राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

वहीं, अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 13 दिसंबर से हल्की बारिश/बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज कुछ स्थानों पर गरज, चमक और भारी बारिश का अलर्ट है. 11 से 14 दिसंबर के बीच अंडमान-निकोबार द्वीप में भी गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. 

किसानों-पशुपालकों के लिए एडवाइजरी

मौसम विभाग के डिविजन एग्रामेट की ओर से किसानों के लिए महत्वपूर्ण सलाह भी जारी की गई है. पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कर्नाटक के किसानों को रात में फसलों की हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई है, ताकि फसलों को पाला या ठंड की मार से बचाया जा सके. सब्जी नर्सरी और छोटे पौधों को पॉलिथीन या भूसे से ढकने की भी हिदायत दी गई है. वहीं, पशुपालकों को मवेशियों को रात में शेड में रखने और उन्हें सूखा बिस्तर देने की सलाह दी गई है.

MORE NEWS

Read more!