
मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश के मौसम को लेकर कुछ बड़े और जरूरी अपडेट दिए हैं. अपने ताजा बुलेटिन में IMD ने कहा है कि मलक्का जलडमरू मध्य और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम और अधिक मजबूत हो गया है. यह 24 नवंबर को डिप्रेशन में और अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में बदल सकता है. इसके साथ ही, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रिय कई मौसम प्रणालियों के कारण दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर भारत में सर्दी तेज होने का भी पूर्वानुमान दिया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं.
मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि 24 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में कोहरे की चेतावनी के साथ मौसम विभाग ने बताया कि 20–50 मीटर विजिबिलिटी वाले घने कोहरे की संभावना है और 24 नवंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा.
IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होगी. इसमें बताया गया कि 23 से 28 तारीख के बीच अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में भारी बारिश हो सकती है. 23 से 25 तारीख के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे में, 23 और 24 तारीख के बीच लक्षद्वीप, कोस्टल आंध्र प्रदेश और यनम में; 23 नवंबर को रायलसीमा में और 24 से 26 तारीख के बीच अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में बहुत भारी बारिश हो सकती है और साथ ही 24 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.
इसके अलावा 23 से 25 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है; 23-26 नवंबर के दौरान केरल और माहे में; 23 और 24 नवंबर को लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में और अगले 6 दिनों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 40-50 kmph की रफ़्तार से तेज़ हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही 23 और 24 नवंबर को तमिलनाडु के तटीय जिलों में 30-40 kmph की रफ़्तार से तेज़ हवा चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-