Monsoon Update: पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, बाकी हिस्से में कमजोर है मॉनसून

Monsoon Update: पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, बाकी हिस्से में कमजोर है मॉनसून

जाता हुआ यह महीना किसानों को तर कर जाए. मौसम केन्द्र, जयपुर के अनुसार अगले कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है, लेकिन प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा. पिछले 24 घंटो में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है.

मॉनसून की स्थिति राजस्थान में काफी कमजोर है. फोटो- Rajesh Jamalमॉनसून की स्थिति राजस्थान में काफी कमजोर है. फोटो- Rajesh Jamal
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Aug 23, 2023,
  • Updated Aug 23, 2023, 4:12 PM IST

अगस्त महीना बारिश के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा है. लेकिन शायद जाता हुआ यह महीना किसानों को तर कर जाए. मौसम केन्द्र, जयपुर के अनुसार अगले कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है, लेकिन प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा. पिछले 24 घंटो में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है.

पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश दौसा के सिकराय में 195 एमएम, भरतपुर के बैर में 145 एमएम और अलवर को कोटकासिम में 115 एमएम हुई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है.

क्या है मॉनसून की स्थिति? 

मौसम केन्द्र, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन एक बार फिर से हिमालय की तरफ शिफ्ट हो रही है. ऐसे में राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

आज पूर्वी राजस्थान पर मेहरबान है मॉनसून

मौसम केन्द्र के अनुसार आज यानी 23 अगस्त को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है. प्रदेश के भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली व अलवर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बाकी हिस्सों में कमजोर मॉनसून गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के 21 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, किसान इन फसलों की कर लें तैयारी

किसानों को पानी की जरूरत, बिजली लोड बढ़ा, कटौती भी 

खरीफ सीजन में अगस्त महीने में ना के बराबर बारिश हुई है. इसीलिए किसानों को फसलों के लिए सिंचाई की बेहद जरूरत है. किसानों ने पानी के लिए ट्यूवबैलों का सहारा लेना पड़ रहा है. इससे बिजली की मांग एकदम से बढ़ी है. मांग बढ़ने से गांवों में बिजली कटौती भी होने लगी है.

इससे किसानों को तीन तरफा नुकसान हो रहा है. फसलों में भी पानी की कमी से कई तरह के रोग लग रहे हैं. हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पर्याप्त विद्युत उपलब्धता के लिए महंगी दर पर भी बिजली खरीदने को तैयार है. लेकिन बिजली एक्सचेंज में बिजली की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उद्योगों को दी जा रही बिजली में कटौती कर कृषि उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराई जाए.  

ये भी पढे़ं- Weather Update: हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, IMD का नया अपडेट जारी

वहीं, सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहले दिन में खेती के लिए बिजली देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अचानक बढ़े कृषि बिजली लोड से अब कई जिलों में रात को बिजली उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए शॉर्ट टर्म बेसिस पर बिजली खरीदी जाए.

MORE NEWS

Read more!