देशभर में कई राज्यों में तेज हवा, आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने जैसे मौसमी हालात बन रहे हैं. इस बीच, राजस्थान के जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा जिलों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई. टोंक में बारिश के साथ ओले भी गिरे. वहीं, अब कल शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का अनुमान है. कुछ जिलों में आंधी चलने के भी आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया कि गुरुवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक अजमेर में 10.8 मिमी, भीलवाड़ा में 9 मिमी, डबोक (उदयपुर) में 7.9 मिमी, वनस्थली में 4.4 मिमी और पिलानी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी ने बताया कि गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर गरज के साथ 'हल्की' से 'मध्यम' बारिश हुई. सुबह 8.30 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर के सागवाड़ा में 12 सेमी दर्ज की गई बांसवाड़ा के घाटोल में 6 सेमी, राजसमंद के नाथद्वारा में 5 सेमी, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी, डूंगरपुर के आसपुर और उदयपुर के सराड़ा में 5-5 सेमी बारिश हुई. अन्य स्थानों पर 1-4 सेमी बारिश हुई.
आईएमडी ने शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना जताई है. विभाग ने कहा है कि सोमवार या मंगलवार से राज्य में आंधी और बारिश कम होने और तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही अगले 5-6 दिनों तक राज्य में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
उधर, आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में मौसम के हालात को लेकर कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. आईएमडी ने शनिवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. गुरुवार शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 44 प्रतिशत दर्ज की गई.