Monsoon Update: राजस्थान से विदा हो गया मॉनसून, तापमान में बढ़ोतरी

Monsoon Update: राजस्थान से विदा हो गया मॉनसून, तापमान में बढ़ोतरी

इस साल मॉनसून सीजन की शुरूआत अच्छी बारिश के साथ हुई थी. क्योंकि किसानों ने बिपरजॉय की बरसात के बाद ही बुवाई शुरू कर दी. इसीलिए इस साल खरीफ सीजन में 162.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी.

 राजस्थान से विदा हो गया मॉनसून, तापमान में बढ़ोतरी राजस्थान से विदा हो गया मॉनसून, तापमान में बढ़ोतरी
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Oct 04, 2023,
  • Updated Oct 04, 2023, 4:58 PM IST

चार महीने बाद राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने विदाई ले ली है. इस साल मॉनसून तीन दिन की देरी से गया है. अब प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है. हालांकि अगले तीन-चार दिन मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. वहीं, श्रीगंगानगर और जोधपुर जैसे जिलों में दिन और रात के तापमान में 15 से 18 डिग्री तक का अंतर आने लगा है. अगले चार दिन में यह अंतर कम होने लगेगा. मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर का 39.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद जालोर में 38.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार 10 अक्टूबर तक प्रदेश में लगभग सभी जगह मौसम शुष्क रहेगा. अगले हफ्ते तक प्रदेश में कहीं भी तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.

अधिकतम तापमान 36 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 

रबी की बुवाई शुरू, खरीफ कटाई लगभग पूरी

मॉनसून के जाने के साथ-साथ ही प्रदेश में खरीफ की कटाई भी लगभग पूरी हो गई है. हालांकि किन्हीं-किन्हीं जिलों में कटाई अभी भी जारी है. इसके साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित पूर्वी राजस्थान में भी रबी की बुवाई शुरू हो चुकी है.

ऐसे में अगर कहीं हल्की-फुल्की बारिश होती है तो बुवाई के लिए यह फायदेमंद रहेगी. वहीं, जिन किसानों की फसलें कटी हुई खेतों में या मंडी में बिकने के लिए रखी हैं, उन किसानों का नुकसान हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather News: हथिया नक्षत्र की बारिश धान की फसल को दे रही जीवनदान, किसानों के खिले चेहरे

प्रदेश में खरीफ सीजन में 163 लाख हेक्टेयर में बुवाई

इस साल मॉनसून सीजन की शुरूआत अच्छी बारिश के साथ हुई थी. क्योंकि किसानों ने बिपरजॉय की बरसात के बाद ही बुवाई शुरू कर दी. इसीलिए इस साल खरीफ सीजन में 162.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें- सिक्किम में बादल फटा, तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़, सेना के कई जवान लापता

इसमें 62.70 लाख हेक्टेयर में अनाज जिनमें मक्का, बाजरा, ज्वार और अन्य मिलेट्स शामिल हैं. वहीं, 35.32 लाख हेक्टेयर में दालों की बुवाई हुई है. इसके अलावा 24.30 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की बुवाई हुई है. 

जानिए इस महीने कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

मौसम केंद्र नई दिल्ली के अनुसार इस महीने दिन और रात के तापमान में काफी अंतर होने का फोरकास्ट है. वहीं, राजस्थान के अधिकतर जिलों में गर्मी भी रहेगी. पूर्वोत्तर के राज्यों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और अरूणाचल प्रदेश में भी इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.

इसके अलावा मॉनसून के बाद की बारिश और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में भी बारिश हो सकती है. 

MORE NEWS

Read more!