झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार झारखंड में एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 तारीख को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य में फिलहाल कोहरे में कमी आने के आसार नहीं हैं. हालांकि अभी दो दिनों तक मौसम में किसी प्रकार का बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि इस बीच ठंडी हवाएं चलने से सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है. जबकि दिन के वक्त खिली धूप होने के कारण ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है.
कल से ही राज्य के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने के लिए मिलेगा. 9 फरवरी से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की धुंध देखी जा सकती है. बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी देखी जा सकती है पर इसके बाद धीरे-धीरे तापमान फिर से दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.इसके बाद फिर से इसमें बढ़ोतरी संभव है. राजधानी रांची की बात करें तो फिलहाल मौसम साफ है और खिली धूप निकल रही है पर 12 फरवरी के आस-पास से सुबह के वक्त कोहरा देखा जा सकता है और इसके साथ ही यहां पर बादल छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Weather News 08 February: आज कहां होगी बारिश और कहां पड़ेंगे ओले, पढ़ें मौसम अपडेट्स
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 10 जनवरी तक राज्य में कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी होने की संभावना है इसके अलावा 11 और 12 फरवरी को झारखंड के पश्चिमी जिलों पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं 13 फरवरी को भी राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती जिलों में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान देवघर, दुमका, गिरिडीह और धनबाद में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में फिर से बारिश के आसार, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, जानें मौसम पर बड़ा अपडेट
पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज में रिकॉर्ड किया गया. रांची का अधिकतम तापमान 24.2 डग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, इस तरह से जमशेदपुर झारखंड का सबसे गर्म शहर रहा. वहीं किरीबुरु में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.