UP Weather: यूपी में फिर से बारिश के आसार, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, जानें मौसम पर बड़ा अपडेट

UP Weather: यूपी में फिर से बारिश के आसार, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, जानें मौसम पर बड़ा अपडेट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 13 फरवरी तक धूप के खिले रहने के आसार हैं. वैसे रात के समय ठंडी हवाओं से गलन का एहसास हो सकता है.

Advertisement
UP Weather: यूपी में फिर से बारिश के आसार, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, जानें मौसम पर बड़ा अपडेटपूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इन दिनों प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है तो वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ाई हुई है. सुबह और शाम के समय शीतलहर के चलते गलन महसूस हो रही है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ खिली धूप भी निकल रही है जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल रही हैं. गुरुवार यानी 8 फरवरी को भी मौसम के शुष्क ही रहने के आसार हैं लेकिन ठंडी हवाओं से सर्दी महसूस होती रहेगी. यूपी के अयोध्या शहर में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज हुआ जो 6 डिग्री सेल्सियस रहा और आने वाले समय में ठंड से जल्द राहत मिलने के भी आसार दिख रहे हैं. 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 13 फरवरी तक धूप के खिले रहने के आसार हैं. वैसे रात के समय ठंडी हवाओं से गलन का एहसास हो सकता है. वहीं 14 फरवरी के आसपास फिर से बूंदाबांदी होने के आसार हैं. फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से धूप खिली हुई है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से गलन महसूस किया जा सकता है.

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में सुबह के समय छिछला कोहरा छाया रहा. कही-कहीं पर दिन काफी ठंडा रहा. जबकि प्रयागराज और झांसी मंडलों में रात के समय तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली. प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा. मौसम विभाग की ओर से कोई खास चेतावनी नहीं जारी की गई है. वहीं, अधिकतर इलाकों में 14.1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा. अधिकतम तापमान वाराणसी में 24.5 दर्ज हुआ, उरई में 24.2 डिग्री सेल्सियस और गोरखपुर में 18.3 डिग्री रहा.

ये भी पढ़ें-

Weather News 08 February: आज कहां होगी बारिश और कहां पड़ेंगे ओले, पढ़ें मौसम अपडेट्स

8 फरवरी को Noida से Delhi जानें वाले ट्रैफिक प्लान में किया गया है बड़ा फेरबदल, पढ़े डिटेल


 

POST A COMMENT