Himachal Flood: हिमाचल में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Himachal Flood: हिमाचल में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

19 से 21 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट सात से आठ जिलों के लिए जारी किया गया है. इसमें 21 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है.

हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारीहिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
विकास शर्मा
  • Shimla,
  • Aug 19, 2023,
  • Updated Aug 19, 2023, 6:54 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय होने वाला है. इससे बारिश का खतरा और बढ़ने की आशंका है. हाल के दिनों में हिमाचल में मॉनसून ने घोर तबाही लाई है. इससे प्रदेश को भारी जानमाल की क्षति हुई है. दर्जनों लोगों की मौत हुई है और करोड़ों रुपये की संपत्ति बर्बाद हुई है. मौसम विभाग के मुतबाकि, 19, 20 और 21 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 21 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही फ्लैश फ्लड का भी अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. अब तक राज्य में बारिश से दो बार भारी तबाही देखने को मिली है. सबसे पहले सात से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश से कुल्लू, मनाली, मंडी, बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर समेत लगभग सभी जिलों भारी तबाही हुई. इसके बाद 13 अगस्त को शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर समेत कई जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे जान और माल का बड़े स्तर पर नुकसान सामने आया है और जनजीवन पटरी से उतर चुका है. 

मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता

हिमाचल प्रदेश में अभी पहले के नुकसान से लोग उभरे भी नहीं हैं कि मौसम विभाग ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. शिमला विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 19, 20 और 21 अगस्त को राज्य में एक बार फिर मॉनसून तेजी पकड़ेगा और भारी बारिश होगी. साथ ही, 21 अगस्त के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल समेत इन राज्यों में 22 अगस्त तक बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

भारी बारिश का अनुमान

राज्य मौसम विभाग के उप निदेशक बूई लाल ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों में एक बार फिर भारी बारिश होने का अनुमान है. राज्य के सात से आठ जिले जिनमें शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा समेत कई जिलों में मौसम कड़े तेवर दिखा सकता है. बीते 24 घंटों में भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई है जिसमें सबसे ज्यादा बारिश सोलन जिला के कंडाघाट में करीब 50 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है. 

आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

उप निदेशक ने कहा कि 19 से 21 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट सात से आठ जिलों के लिए जारी किया गया है. इसमें 21 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है. लिहाजा लोगों को नदी नालों से दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दी गई है. इसके साथ ही राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल-उत्तराखंड में भारी तबाही जारी, 66 लोगों की हुई मौत, अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरा अपडेट 

पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 78 हो गई. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के कारण भारी तबाही को देखते हुए राज्य को "प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र" घोषित कर दिया.

MORE NEWS

Read more!