Gujarat: नवरात्र के दौरान 15 जिलों में बरसे बादल, IMD ने दी 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी

Gujarat: नवरात्र के दौरान 15 जिलों में बरसे बादल, IMD ने दी 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी

अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास ने कहा, लक्षद्वीप के पास लो प्रेशर बना हुआ है. जिसकी वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में बारिश हुई है.

गुजरात में बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)गुजरात में बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Ahmedabad,
  • Oct 10, 2024,
  • Updated Oct 10, 2024, 3:57 PM IST

गुजरात में इस बार भारी बारिश ने नवरात्र का मजा खराब कर दिया. इस दौरान राज्य के 15 जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. नवरात्र के सातवें दिन राज्य के 15 जिलों में 24 घंटे तक लगातार बारिश दर्ज की गई है. यह बारिश राज्य के 15 जिलों के सभी 54 तालुकाओं में दर्ज की गई है. इसके साथ ही आईएमडी (भारत मौसम विभाग) ने गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में 12 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर तक मछुवारों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी जारी की है.

अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास ने कहा, लक्षद्वीप के पास लो प्रेशर बना हुआ है. जिसकी वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में बारिश हुई है. गुजरात के सौराष्ट्र से मॉनसून की विदाई हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक रहेगा. बता दे की अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में नवरात्र के दौरान रास गरबा के कार्यक्रम आयोजित होते है. ऐसे में बारिश की वजह से कई गरबा आयोजकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ेंः Banana cultivation: नवरात्रि में UP के केले की बढ़ी डिमांड, कश्मीर से लेकर पंजाब तक हो रही सप्लाई

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

गुजरात मौसम विभाग के अनुसार  10 अक्टूबर के दिन सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली तो दक्षिण गुजरात के नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में मध्यम से भारी बारिश होगी. 11 अक्टूबर के दिन दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली तो सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के संबलपुर जिले में फूल की खेती से बदली किसानों की किस्मत, बढ़ी कमाई

गुजरात में हुई औसत से अधिक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश होने की संभावना है. गौरतलब है कि गुजरात में इस साल हुई बारिश के आंकड़े देखे तो पूरे सीजन में औसत बारिश 138 प्रतिशत दर्ज की गई है. जिसमें सबसे अधिक बारिश कच्छ में 185 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 148 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 142 प्रतिशत, मध्य पूर्व गुजरात में 133 प्रतिशत और उत्तर गुजरात में 115 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई हैं.(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!