Gujarat Rain Alert: गुजरात में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मुख्य सचिव पंकज जोशी ने जिले के कलेक्टरों के साथ स्थिति की समीक्षा बैठक की. IMD ने 6 और 7 सितंबर, 2025 को गुजरात के विभिन्न जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
Gujarat Rain: गुजरात में किसानों पर मौसम की बड़ी मार पड़ी है. यहां किसानों की कई फसलें तैयार थीं. कट गई थीं और मंडियों में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. उससे पहले ही बेमौसम बारिश ने सबकुछ चौपट कर दिया. इसमें केसर आम को भी नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, खेड़ा, आनंद, महिसागर, दाहोद, वडोदरा, छोटाउदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बेमौसम बारिश का अलर्ट है, जबकि 2 अप्रैल को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, दाहोद में बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास ने कहा, लक्षद्वीप के पास लो प्रेशर बना हुआ है. जिसकी वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में बारिश हुई है.
असाधारण बारिश उसे कहते हैं जब किसी एक दिन की बारिश निर्धारित लिमिट को पार कर जाती है या उस लिमिट को छू जाती है. यह लिमिट होती है उस पूरे महीने में रिकॉर्ड की गई पूरी बारिश. यानी जब एक दिन की बारिश पूरे महीने की लिमिट या रिकॉर्ड को पार कर जाए तो उसे असाधारण बारिश या एक्सेप्शनल रेनफॉल कहते हैं.
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात में व्यापक और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कई जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. राज्य में पहले से ही एनडीआरफ की कई टीमें तैनात हैं.
आईएमडी का अनुमान है कि 21 और 22 जनवरी को पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त शीतलहर चलेगी. इधर दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत की शुरुआत कोहरे से हुई. एएनआई के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त हल्का और घना कोहरा देखा गया.
मौसम विभाग ने 25 नवंबर को सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ में हल्की बारिश तो आनंद, वडोदरा, पंचमहल, तापी, दाहोद, नर्मदा, भरूच, सूरत, वलसाड और नवसारी में भारी बारिश की संभावना जताई है.
गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में चारों ओर तबाही के मंजर दिख रहे हैं. बिजली के पोल उखड़े हुए हैं. कई घरों में अंधेरा छा गया है. पशुपालकों को सबसे अधिक नुकसान है. खेती-किसानी में लगे लोग भी तबाह हुए हैं. भारी बारिश ने इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि लोग गहरे सदमे में हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today