Crop Loss: बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को किया तबाह, धान और केसर आम को सबसे तगड़ा झटका

Crop Loss: बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को किया तबाह, धान और केसर आम को सबसे तगड़ा झटका

Crop Damage: गुजरात में किसानों पर मौसम की बड़ी मार पड़ी है. यहां किसानों की कई फसलें तैयार थीं. कट गई थीं और मंडियों में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. उससे पहले ही बेमौसम बारिश ने सबकुछ चौपट कर दिया. इसमें केसर आम को भी नुकसान हुआ है.

crop losscrop loss
क‍िसान तक
  • Surat/Gir,
  • May 21, 2025,
  • Updated May 21, 2025, 8:48 PM IST

बेमौसम बरसात के चलते किसानों को देश के कई राज्यों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात के सूरत में भी बुधवार की सुबह हुई बेमौसम बरसात के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. खेतों में कटी पड़ी धान की फसल बारिश के चलते भीगकर कर तबाह हो गई है. किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. यहां किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसान परेशान हैं और सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं.

मौसम की मार की यह घटना सूरत के भेसान गांव इलाके की है. यहां से आईं तस्वीरों और वीडियो साफ बताते हैं कि किसानों ने अपनी धान की फसल को काटकर के यहां खुले मैदान में सूखने के लिए रखा था. किसानों की फसल सूखी तो नहीं बल्कि बेमौसम हुई बरसात के चलते भीग जरूर गई है. अब भीगे धान की फसल को किसान यहां से समेटने में लगे हुए हैं. उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि अब यह धान को किस तरह से मार्केट में बेचने जा सकेंगे. यह हालात सिर्फ एक गांव के नहीं हैं बल्कि सूरत जिला के जिन-जिन इलाकों में बारिश हुई है, उन इलाकों में किसानों की फसल को इसी तरह का नुकसान हुआ है.

गुजरात में कई फसलें बर्बाद

बेमौसम बारिश के चलते हुई फसल की बर्बादी को लेकर किसानों ने अपने दर्द को बयां तो किया ही है. साथ ही साथ उन्होंने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है. वहीं एक किसान ने बताया कि पिछली बार भी उनकी इसी तरह से फसल की बर्बादी हुई थी. मुआवजा लेने के लिए सरकार के नुमाइंदों ने डॉक्यूमेंट भी लिए थे, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई मुआवजा नहीं मिला है. ऐसे में इस बार भी सरकार कोई मुआवजा देगी, कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: Monsoon: केरल में एक हफ्ते पहले आएगा मॉनसून! गुजरात में अभी से बना बारिश का माहौल

दूसरी ओर, मौसम विभाग ने आगाह किया है कि गुजरात पर साइक्लोन और भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा हे. आने वाली 24 से 29 तारीख के बीच साइक्लोन ओर भारी बारिश हो सकती है. मगर इससे पहले गुजरात के कई इलाके में भारी बारिश टूट पड़ी है. गुजरात के गिर और गिर सोमनाथ जिले में आज कई जगह पर भारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जूनागढ़ के सासनगिर के पास भालछेल गांव में किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. 

केसर आम पर मौसम की मार

किसानों ने यहां चार महीने की लगातार मेहनत से अपनी उड़द की फसल तैयार की थी और फसल काट भी ली थी. मगर मंडी में पहुंचने से पहले भारी बारिश फसल पर टूट पड़ी और किसान अपनी फसल को हाथ में लेकर देखता रह गया. ऐसा ही मामला गिर के पास जंगर गांव से सामने आया जहां तिल की फसल को काट कर एक जगह इकठ्ठा किया था. मगर इस फसल पर भी बारिश का कहर देखा गया और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र, कर्नाटक में जारी भारी बारिश का दौर तो भीषण गर्मी की चपेट में उत्‍तर भारत!

गुजरात के तलाला ओर गिर सोमनाथ जिले में केसर आम की फसल पर भी बारिश का खौफ देखा गया है. अभी आम का सीजन चल रहा है और इसी वक्त बारिश ने आम की खेती करने वाले किसानों को रुला दिया है. तलाला, ऊना, वेरावल, गिर गढ़ड़ा समेत कई इलाकों में भारी बारिश का कहर देखा गया है.(संजय सिंह राठौर और दिलीपभाई का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!