महाराष्‍ट्र, कर्नाटक में जारी भारी बारिश का दौर तो भीषण गर्मी की चपेट में उत्‍तर भारत!

महाराष्‍ट्र, कर्नाटक में जारी भारी बारिश का दौर तो भीषण गर्मी की चपेट में उत्‍तर भारत!

दिल्ली (Delhi Weather News Today) को बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिलने की संभावना है. बुधवार, 21 मई को यहां पर आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है. राष्‍ट्रीय राजधानी (IMD Weather Updates) में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं आंधी और बारिश के चलते अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है.

Advertisement
महाराष्‍ट्र, कर्नाटक में जारी भारी बारिश का दौर तो भीषण गर्मी की चपेट में उत्‍तर भारत! महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में जारी रहेगा बारिश का दौर

इस समय देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मौसम का मिजाज भी अलग ही बना हुआ है. महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश का दौर जारी है तो उत्‍तर भारत भीषण गर्मी को झेल रहा है. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने महाराष्‍ट्र से लेकर उत्‍तराखंड तक के लिए मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली को भी बुधवार को अगले कुछ घंटों में गर्मी से छुटकारा मिल सकता है. उत्‍तराखंड में भारी बारिश की आशंका है तो उत्‍तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम कभी भी बदल सकता है. 

दिल्‍ली में उमस से बढ़ी बेचैनी 

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली को बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिलने की संभावना है. बुधवार, 21 मई को यहां पर आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है. राष्‍ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं आंधी और बारिश के चलते अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है. मंगलवार को तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उमस भी काफी बढ़ने के साथ ही बाहर निकले लोगों में बेचैनी देखी गई. 

महाराष्‍ट्र के कर्नाटक तक भारी बारिश 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को गरज और बिजली के साथ बारिश हुई जिसने ट्रैफिक को खासा प्रभावित किया. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो ईस्‍ट मुंबई की तुलना में पश्चिमी उपनगरों में प्री-मानसून बारिश काफी तेज थी. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को कहा गया है कि कि कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती दबाव बनने की संभावना के चलते महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्सों में 21 से 24 मई के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने मंगलवार शाम को जानकारी दी है कि 22 मई के आसपास उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. उसके बाद यह उत्‍तर की ओर बढ़ने के साथ ही आगे और तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, गोवा, कोंकण और तटीय महाराष्‍ट्र में बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्‍यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश से आम जनता का हाल बेहाल है.  

उत्‍तराखंड में पर्यटकों रहें सावधान! 

वहीं 21 मई को पहाड़ राज्‍य उत्‍तराखंड येलो अलर्ट के साये में है. मौसम विभाग ने राज्‍य के लिए जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार राज्‍य में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली चमकने की आशंका है. 22 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित कई जिलों में मौसम साफ रहेगा जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और कुमाऊं के जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा. 23-24 मई को राज्य के अधिकांश जिलों में फिर से येलो अलर्ट लागू रहेगा. यहां गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. पिथौरागढ़ और चंपावत जैसे जिलों में स्थानीय रूप से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान भी जताया गया है. यात्रियों और पर्यटकों को मौसम देखकर ही सफर करने के आगाह किया गया है.  

यूपी में कोई खास बदलाव नहीं 

यूपी में भी भीषण गर्मी को दौर जारी है. बुन्देलखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में रोजाना उतार चढ़ाव हो रहा है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम बना हुआ है लेकिन उमस बढ़ने से हीट इंडेक्स भी बढ़ा है. पूरे राज्‍य में उमस भरी गर्मी अभी भी जारी है जबकि बुन्देलखंड और करीब के क्षेत्रों में अभी तक आ रही पछुआ के कारण बांदा और झांसी में तापमान 45 डिग्री से ज्‍यादा पहुंच गया. इस दौरान प्रदेश के तराई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी रिकार्ड की गई. आने वाले 24 से 48 घंटों के दौरान इन परिस्थितियों में कोई खास बदलाव नहीं होने की आशंका है. 23 मई से राज्‍य में कुछ हिस्‍सों में बारिश की संभावना है जिसकी वजह ये तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.    

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT