
उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, घना से बहुत घना कोहरा और कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में अगले 2-3 दिनों तक कोल्ड वेव से लेकर गंभीर कोल्ड वेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय अगले 5-6 दिनों तक घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की चेतावनी भी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में दो दिन तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है. महाराष्ट्र के तापमान में एक-दो दिन में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है. वहीं, गुजरात और देश के अन्य हिस्सों में फिलहाल बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-NCR में ठंड का असर अभी बना रहेगा. 16 जनवरी तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, कुछ इलाकों में कोल्ड वेव की स्थिति भी बनी रह सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 16 से 19 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के डिविजन एग्रोमेट के मुताबिक, किसानों को शीतलहर और पाले की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. हल्की और बार-बार सिंचाई करने से फसलों को ठंड से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है. सब्जी की नर्सरी और छोटे पौधों को पुआल या पॉलीथिन से ढकने की सलाह दी गई है. वहीं, पशुपालकों को पशुओं को रात में शेड में रखने और सूखी बिछावन देने की जरूरत है. पोल्ट्री फार्म में चूजों को गर्म रखने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.
बीते दिन पंजाब के कई हिस्सों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. अमृतसर, लुधियाना, भटिंडा, फरीदकोट और बलोवाल सौंखड़ी जैसे इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहा. हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में भी सुबह के समय दृश्यता शून्य से 100 मीटर के बीच रही. ओडिशा के राउरकेला में भी घना कोहरा दर्ज किया गया.
वहीं, तापमान की बात करें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ. देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पंजाब के बलोवाल सौंखड़ी में दर्ज किया गया.