
साल 2025 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और इसके साथ ही बिहार में ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों से राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में कुहासे और ठंड का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजधानी पटना में तीसरे दिन भी सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में घने कोहरे का प्रभाव आने वाले दो से तीन दिनों तक इसी तरह बना रहने की उम्मीद है. विशेष रूप से उत्तर बिहार के जिलों में घने कोहरे का असर अधिक देखने को मिलेगा. इस दौरान घने कोहरे में दृश्यता औसतन 200 मीटर से एक किलोमीटर के बीच रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आनंद शंकर के अनुसार, राज्य के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले तीन से चार दिनों के बाद घने कोहरे का प्रभाव थोड़ा कम देखने को मिलेगा. वहीं, इन चार दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में अति घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिसमें उत्तर बिहार के जिलों में इसका प्रभाव सबसे अधिक रहेगा. सामान्य न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इसके साथ ही बीते दिनों अधिकतम तापमान में जो गिरावट दर्ज की गई थी, उसमें अब थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
राजधानी पटना समेत राज्य के पश्चिमी और मध्य भाग के अधिकांश स्थानों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में घने कोहरे का प्रभाव अधिक रहेगा. इस दौरान आम लोगों को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. घने कोहरे को लेकर 21 दिसंबर तक राज्य में इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है. घना कोहरा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल सुबह 10 से 3:00 बजे के बीच ही खोलने का आदेश जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. आनंद शंकर के अनुसार, घने कोहरे का प्रभाव तीन से चार दिनों के बाद कम होने का अनुमान है. इसके बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे और बादलों की मौजूदगी के कारण घने कोहरे का असर कम दिखाई देगा. हालांकि, आने वाले 10 दिनों के दौरान इन बादलों की वजह से राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. राज्य में पड़ रही ठंड सामान्य स्तर की ही है. वहीं, हाल के दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बना हुआ है.
ये भी पढे़ं-