Ridge gourd Farming: तोरई की खेती से मालामाल, किसान को लागत से 20 गुना मुनाफा

Ridge gourd Farming: तोरई की खेती से मालामाल, किसान को लागत से 20 गुना मुनाफा

उत्तर प्रदेश के सु्ल्तानपुर जिले के किसान रवि वर्मा तोरई की खेती से अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं. रवि वर्मा 12वीं पास है. उसके बाद उन्होंने पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी और सब्जी की खेती करने लगे. तोरई की खेती से रवि को लागत से 20 गुना मुनाफा हो रहा है.

Ridge gourd Farming (Photo/Meta AI)Ridge gourd Farming (Photo/Meta AI)
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली,
  • Aug 20, 2025,
  • Updated Aug 20, 2025, 5:32 PM IST

खेती-किसानी से भी अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है. सब्जी की खेती से 20 गुना तक कमाई हो सकती है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के एक युवा किसान रवि वर्मा हैं, जो सब्जी की खेती से बंपर कमाई कर रहे हैं. रवि तोरई की खेती करते हैं. लेकिन वो वैज्ञानिक विधि से ये सब्जी उगाते हैं. रवि वर्मा 12वीं पास हैं, लेकिन तोरई की खेती ने उनकी जिंदगी बदल दी.

तोरई की खेती से बदली जिंदगी-

हिंदी डॉट न्यूज 18 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रवि वर्मा तोरई की खेती से बंपर कमाई कर रहे हैं. वो तोरई की खेती मचान विधि से करते हैं. इस विधि से खेती करके उन्होंने एक महीने में 60 कुंतल तोरई तैयार किया. इससे उनको हम महीने हजारों रुपए की कमाई होती है. रवि ने फसल को कीड़ों से बचाने के लिए येलो स्ट्रिकी ट्रैप और खरपतवार को रोकने के लिए मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल किया.

5 साल से कर रहे हैं खेती-

रवि वर्मा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. वो पिछले 5 साल से सब्जी की खेती कर रहे हैं. इस साल उन्होंने तोरई की खेती की है. जिससे उनकी खूब कमाई हो रही है. रवि ने 13 बिस्वा खेत में 100 ग्राम बीज बोए थे. इस खेती में उन्हेंने सिर्फ 2 हजार रुपए खर्च किए. लेकिन मुनाफा काफी ज्यादा हो रहा है. रवि को लागत से 20 गुना ज्यादा मुनाफा हुआ.

12वीं पास हैं रवि-

रवि वर्मा ने ज्यादा पढ़ाई-लिखाई नहीं की है. उन्होंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद पढ़ाई से उनका नाता टूट गया. पढ़ाई-लिखाई छोड़ने के बाद उन्होंने खेती करने ठानी. लेकिन उन्होंने पारंपरिक खेती करने फायदेमंद नहीं समझा. उन्होंने सब्जी की खेती का प्लान बनाया. रवि पिछले 5 साल से सब्जी की खेती कर रहे हैं. उनकी खेती करने के तरीके की हर जगह तारीफ होती है. उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से उनको प्रशस्ति पत्र मिल चुका है.

ये भी पढ़ें:

 

MORE NEWS

Read more!