लोगों को लगता है कि बिहार के लोग सिर्फ खेती और नौकरी ही करते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है. यहां के लोग अब दूसरे राज्यों के किसानों की तरह व्यापार भी कर रहे हैं. खास खर बिहार के लोग मछली पालन में कुछ ज्यादा ही रुचि ले रहे हैं. इससे किसानों की कमाई भी बढ़ गई है. आपको राज्य में सैकड़ों ऐसे किसान मिल जाएंगे, जो खेती करने के साथ- साथ मछली पालन भी कर रहे हैं और जमकर मुनाफा भी कमा रहे हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे किसान के बारे में बात करेंगे, जिसने मछली पालन से लोगों के सामने पेसाल पेश की है. अब दूसरे किसान भी भी इनसे मछली पालन करने की बारीकी सीख रहे हैं.
न्यूज18 हिन्दी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेहनती मछली पालक किसान का नाम मनोज सहनी है. वे छपरा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से समाज में नई पहचान बनाई है. मनोज का कहना है कि वे साल 2000 से मछली पालन के बिजनेस में लगे हुए हैं. उनके पिता भी मछली पालन का ही काम करते थे. इसके चलते बचपन से ही मनोज सहनी को मछली पालन की अच्छी नॉलेज है. अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए मनोज ने भी मछली पालन का काम शुरू किया, जो देखते ही देखते एक बड़ा बिजनेस बन गया.
बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. वहीं, उनके काम की तारीफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके हैं. साल 2019 में सीएम नीतीश ने खुद उनके गांव जाकर तलाबों का निरीक्षण किया था. मनोज सहनी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके बिजनेस करने का स्टाइल काफी पसंद आया है. सीएम ने 17 जिलों में भाषण के दौरान मनोज का जिक्र भी कर चुके हैं. खास बात यह है कि मनोज पहले किराये पर तालाब लेकर मछली पालन करते थे. लेकिन, बिहार सरकार से मदद मिलते ही खुद का तालाब खरीद लिया और अब उसमें मछली पालन कर रहे हैं. अभी सहनी के पास खुद के 22 तालाब हैं. ये सभी तालाब करीब 50 बीघे में फैले हुए हैं, जिससे हर साल 400 टन मछली का उत्पादन होता है.
ये भी पढ़ें- Weather Today: बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवात का खतरा, 14 नवंबर से घनघोर बारिश के आसार
उन्होंने बताया कि वे कई प्रजाति की मछली का पालन करते हैं. उनके तालाब की मछलियों की बिक्री छपरा के अलावा सीवान, गोपालगंज और वैशाली जिले में भी होती है. खास बात यह है कि मनोज ने अपनी तालाब की देखभाल करने के लिए 10 लोगों को परमानेंट नौकरी दे रखी है. यानी मनोज अपने बिजनेस से लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- म्यूजिक के इस 'बेताज बादशाह' ने मिलेट्स को लेकर कही बड़ी बात, PM Modi की भी तारीफ की