म्यूजिक के इस 'बेताज बादशाह' ने मिलेट्स को लेकर कही बड़ी बात, PM Modi की भी तारीफ की

म्यूजिक के इस 'बेताज बादशाह' ने मिलेट्स को लेकर कही बड़ी बात, PM Modi की भी तारीफ की

तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने मिलेट्स को लेकर बड़ी बात कही है. वे कहते हैं कि अब समय आ गया है कि हम अपनी जड़ों और रिवाजों की ओर लौटें और खान-पान में मोटे अनाजों को अपनाएं क्योंकि यह सुपर क्रॉप है जो हमारी सेहत के साथ पर्यावरण को भी संभाल सकता है.

Advertisement
म्यूजिक के इस 'बेताज बादशाह' ने मिलेट्स को लेकर कही बड़ी बात, PM Modi की भी तारीफ कीपीएम मोदी और रिकी केज (फोटो साभार-India Today)

संगीत की दुनिया में बड़ा नाम रखने वाले रिकी केज ने मोटे अनाजों को लेकर बड़ी बात कही है. बकौल रिकी केज, मिलेट्स यानी कि मोटे अनाजों को सुपर क्रॉप माना जाना चाहिए क्योंकि ये हमारे शरीर, सेहत और पूरे पर्यावरण के लिए बेहद खास हैं. रिकी केज तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भी रहे हैं. इस पुरस्कार को संगीत की दुनिया का प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है. रिकी केज म्यूजिक कंपोजर होने के साथ पर्यावरण सुरक्षा के भी बड़े हिमायती हैं. 

रिकी केज कहते हैं, हम सब की ये जिम्मेदारी बनती है कि मोटे अनाजों को एक मिशन के तौर पर आगे लेकर चलें ताकि हर इंसान अपनी जड़ों और रिवाजों की ओर लौट सके. केज भारत के संदर्भ में अपनी बात पुरजोरी से रखते हुए कहते हैं कि मोटे अनाजों में ऐसा दम है जो हमें अपनी जड़ों और प्रथाओं की ओर लौटा सकता है. 

क्या कहा रिकी केज ने?

मिलेट के सिलसिले में रिकी केज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल भारत में मोटे अनाजों को लोकप्रिय बनाने के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं बल्कि उनका यह काम पूरी दुनिया में चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी मिलेट्स के लिए यह काम इसलिए कर रहे हैं ताकि पूरी दुनिया एक सेहतमंद लाइफस्टाइल को अपना सके. लोगों की जिंदगी ऐसी हो कि इससे पर्यावरण का भी भला हो सके. ऐसे में मोटे अनाज इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब असम के किसान वैज्ञानिक तरीके से करेंगे बाजरे की खेती, सरकार ने इक्रिसैट से मिलाया हाथ

दुनिया के 30 देशों में अपना म्यूजिक परफॉर्मेंस दे चुके रिकी केज कहते हैं, 'संयुक्त राष्ट्र ने इस साल को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया है. हम सभी जानते हैं कि जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे और व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज था, वहां भोजन में मोटे अनाज के व्यंजन परोसे गए थे...' 

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

रिकी केज संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनएचसीआर में गुडविल एंबेस्डर भी रह चुके हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क और जिनेवा के यूएन हेडक्वार्टर में अपना कंसर्ट किया है. वे कहते हैं, ये वास्तव में खुश करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री मोदी अब ग्रैमी नॉमिनी हैं. और यह इसलिए है क्योंकि उन्होंने मिलेट पर एक गाना लिखा है. पीएम मोदी के साथ इस गाने में भारतीय-अमेरिकी कलाकार फालू यानी कि फाल्गुनी शाह और गौरव शाह का भी योगदान है.

ये भी पढ़ें: Agri Quiz: प्रदूषण को कम करता है यह मोटा अनाज, 60 दिनों में पक कर हो जाता है तैयार

रिकी केज ने कहा कि इन तीनों ने मिलकर म्यूजिक का एक असाधारण ट्रैक बनाया है जिसे ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. केज को पूरा भरोसा है कि इस बार का ग्रैमी अवॉर्ड अपने देश के नाम होगा. इस तरह पूरी दुनिया को भारत यह दिखा सकता है कि वह ऐसा देश है जो मिलेट्स के साथ खड़ा है और भावी पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य बनाने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

 

POST A COMMENT