बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात बन सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 14 नवंबर के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनेगा. यह लो प्रेशर एरिया पश्चिम-उत्तर की बढ़ेगा और 16 नवंबर को मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर विक्षोभ के रूप में एक्टिव हो सकता है. आईएमडी ने कहा है कि इस मौसमी बदलाव की वजह से 14 नवंबर से दक्षिण भारत के इलाकों में बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. इन इलाकों में मौजूदा समय में बारिश दर्ज की जा रही है. मगर 14 नवंबर से इसमें और भी तेजी देखी जा सकती है.
पिछले दिनों के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. जहां अच्छी बारिश हुई है उन स्थानों में तमिलनाडु में तिरुपुंडी, केरल में अरुविक्करा और लक्षद्वीप में मिनिकोय के नाम हैं.
IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि थाइलैंड की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती सर्कलेशन देखा जा रहा है जिसकी दिशा दक्षिण पश्चिम की ओर एक्टिव है. 13 नवंबर को यह चक्रवात अंडमान सागर की तरफ बढ़ सकता है. इसके प्रभाव में 14 नवंबर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन सकता है. यह लो प्रेशर एरिया पश्चिम-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 16 नवंबर को मध्य और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र होकर डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट का दावा, कितने दिन रहेगी राहत? जानिए पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा
उत्तर पूर्वी हवा की लहर बंगाल की खाड़ी की ओर से चल रही है जिसका प्रभाव दक्षिण पूर्व भारत में देखा जा रहा है. इस लहर की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कराईकल में गरज, चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. 14 से 16 नवंबर के बीच ऐसी मौसमी गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. इसी तरह की घटनाएं आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और यनम में 13 से 15 नवंबर तक देखी जाएगी.
आईएमडी ने कहा है कि 14 और 15 नवंबर के दौरान आंध्र प्रदेश और यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इसी तरह 15 और 16 नवंबर के दौरान केरल और माहे में भारी बारिश देखी जा सकती है. अगले सात दिनों के दौरान अंडमान निकोबार में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. यहां 14-15 नवंबर को गरज और चमक की घटनाएं दर्ज की जा सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक, देश के बाकी हिस्सों में किसी खास मौसमी बदलाव की संभावना नहीं है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, यूपी समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपने इलाके का हाल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today