UP में रूफ टॉप गार्डेनिंग के लिए सरकार ला रही योजना, इन जिलों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

UP में रूफ टॉप गार्डेनिंग के लिए सरकार ला रही योजना, इन जिलों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश में अब जल्द ही रूफ टॉप गार्डेनिंग योजना आने वाली है. उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज अधिकारियों इस संबंध में निर्देश दिए हैं. सब्जियों, फलों, औषधीय पौधों और मसालों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए रूफ टॉप गार्डेनिंग की ये योजना बनाई जाएगी. लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर सहित प्रमुख शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत होगी.

dinesh pratap singhdinesh pratap singh
नवीन लाल सूरी
  • लखनऊ ,
  • Sep 14, 2025,
  • Updated Sep 14, 2025, 7:27 AM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही सब्जियों, फलों और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा नहीं दे रही, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी बागवानी बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को उद्यान निदेशालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्रों में घरों की छत पर सब्जियों, फलों, औषधीय पौधों और मसालों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए रूफ टॉप गार्डेनिंग योजना बनाए जाने के निर्देश दिए.

प्राकृतिक सुंदरता के साथ स्वास्थ्य लाभ

इस समीक्षा बैठक में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रूफ टॉप गार्डेनिंग शहरी क्षेत्र में बागवानी का एक उत्तम तरीका है. इससे ना केवल वातावरण में हरियाली रहती है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता और स्वास्थ्य लाभ भी बहुत सारे प्राप्त होते हैं. उन्होंने बताया कि सीमित स्थानों में हरियाली बढ़ाने का यह एक आधुनिक उपाय है, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. उद्यान मंत्री कहा कहना है कि इससे नागरिकों को जैविक रूप से उगाई गई उच्च गुणवत्ता की सब्जियां और फल भी प्राप्त होंगे.

इन शहरों में चलेगा पायलट प्रोजेक्ट

उद्यान मंत्री ने दिनेश प्रताप सिंह ने इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना का विस्तृत प्रस्ताव आईआईवीआर वाराणसी के तकनीकी सहयोग से तैयार कर भारत सरकार से अनुमोदित कराया जाए. शुरुआत में इस योजना को प्रारंभिक चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाएगा. इसके लिए लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि प्रमुख शहर चुने गए हैं, जहां इसे शुरू किया जाएगा, जिससे शहरी क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा मिले.

लोगों को मिलेगी फ्री किट ट्रेनिंग

बता दें कि इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बी.एल. मीणा ने कहा कि इसके लिए नागरिकों के बीच जागरुकता और प्रचार प्रसार के दृष्टिगत फ्री किट वितरण व प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है. बैठक में निदेशक उद्यान डॉ. बी.पी. राम, वित्त नियंत्रक अनिल कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

रूफ टॉप गार्डेनिंग के फायदे

दरअसल, रूफ टॉप गार्डेनिंग यानी छत पर बागवानी करने के कई सारे फायदे होते हैं. इससे सिर्फ घर सुंदर नहीं होता बल्कि सेहत, पर्यावरण और आर्थिक रूप से भी आपको लाभ मिलता है. इससे आपको रोजाना ताजी और बिना रसायन वाली फल-सब्ज़ियां मिलती रहती हैं. घर पर उगे हरे पत्तेदार और मौसमी उत्पाद पोषण से भरपूर होते हैं. इसके साथ ही बाजार से रोज सब्जी-फल खरीदने का खर्चा भी काफी हद तक बच जाता है.

ये भी पढ़ें-
यूपी का नया अवतार पूरा प्लान सेट, साल 2047 तक राज्य बनेगा 06 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी
वर्मी कंपोस्ट बनाकर कर सकते हैं लाखों की कमाई, शुरू से जानिए खाद बनाने और बेचने का फॉर्मूला

 

MORE NEWS

Read more!