बाढ़ में नहीं टूटेगा किसानों का हौसला, जानिए सरकार की टॉप 5 राहत की योजनाएं

बाढ़ में नहीं टूटेगा किसानों का हौसला, जानिए सरकार की टॉप 5 राहत की योजनाएं

बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कृषि विभाग की योजनाओं की पूरी जानकारी पाएं. जानिए फसल बीमा, राहत कोष, यंत्र सब्सिडी और अन्य सरकारी सहायता कैसे लें.

बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कृषि विभाग की योजनाएंबाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कृषि विभाग की योजनाएं
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 10, 2025,
  • Updated Sep 10, 2025, 4:02 PM IST

हर साल देश के कई हिस्सों में बाढ़ की वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो जाती हैं, मिट्टी की उपजाऊ शक्ति घट जाती है और किसानों की कमाई पर गहरा असर पड़ता है. इन मुश्किल हालात में किसानों की मदद के लिए सरकार और कृषि विभाग मिलकर कई योजनाएं चलाते हैं. इसी कड़ी में हम जानेंगे की कैसे बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं का संचालन कर उनकी मदद करती रही है.

1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

यह योजना बाढ़ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए शुरू की गई है. अगर किसी किसान की फसल बाढ़ में खराब हो जाती है, तो वह इस योजना के तहत बीमा राशि प्राप्त कर सकता है.

मुख्य लाभ:

  • कम प्रीमियम पर बीमा
  • फसल नष्ट होने पर मुआवजा
  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

2. राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF)

जब कोई प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ आती है, तो सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता देती है. यह सहायता सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

मुख्य लाभ:

  • फसल नुकसान के अनुसार मुआवजा
  • मकान, पशु और उपकरण की हानि पर भी राहत

3. कृषि यांत्रिकीकरण योजना

बाढ़ के बाद खेती को फिर से शुरू करने में मशीनों की जरूरत होती है. कृषि विभाग किसानों को ट्रैक्टर, पंपसेट, थ्रेशर आदि पर सब्सिडी देता है ताकि वे खेती दोबारा शुरू कर सकें.

मुख्य लाभ:

  • कृषि उपकरणों पर 40-60% तक सब्सिडी
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की सुविधा

4. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

बाढ़ के कारण खेत की मिट्टी की गुणवत्ता बिगड़ जाती है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देती है, जिससे वे जान सकें कि उनकी मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व कम हैं.

मुख्य लाभ:

  • मिट्टी की जांच मुफ्त
  • बेहतर खाद का सुझाव
  • उपज में वृद्धि

5. कृषि ऋण में राहत

बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं, उनके लिए सरकार कृषि ऋण पर ब्याज में छूट और पुनर्भुगतान में राहत देती है. कई बार सरकार ऐसे ऋण को माफ भी कर देती है.

मुख्य लाभ:

  • ब्याज दर में छूट
  • ऋण चुकाने की समयसीमा बढ़ाई जाती है
  • कुछ मामलों में ऋण माफी

बाढ़ जैसी आपदाएं किसानों के लिए बहुत कठिन समय लेकर आती हैं, लेकिन सरकार और कृषि विभाग की योजनाएं उन्हें दोबारा खड़े होने का अवसर देती हैं. किसानों को चाहिए कि वे इन योजनाओं की जानकारी रखें और समय पर आवेदन करें. इससे उन्हें आर्थिक सहारा मिलेगा और वे फिर से खेती में जुट सकेंगे.

MORE NEWS

Read more!