गेहूं, चने का आटा और तुलसी की पत्तियों की होगी ई-नाम पर ट्रेडिंग, सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 10 और चीजें जुड़ीं

गेहूं, चने का आटा और तुलसी की पत्तियों की होगी ई-नाम पर ट्रेडिंग, सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 10 और चीजें जुड़ीं

किसानों, व्यापारी वर्ग और अन्य हितधारकों की पिछले कुछ समय से और ज्‍यादा कृषि वस्तुओं को ई-नाम पोर्टल पर शामिल करने की चली आ रही मांग को सरकार ने पूरा मान लिया है. अब ई-नाम पोर्टल पर 10 और वस्‍तुओं की ट्रेडिंग होगी, अब कुल 231 वस्‍तुएं यहां ट्रेडिंग के‍ लिए उपलब्‍ध होंगी.

10 More Commodities added on Enam Portal10 More Commodities added on Enam Portal
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 07, 2025,
  • Updated Feb 07, 2025, 10:52 AM IST

देश में ई-नाम के तहत कृषि व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसान, व्यापारी वर्ग और अन्य हितधारक पिछले कुछ समय से और ज्‍यादा कृषि वस्तुओं को ई-नाम पोर्टल पर शामिल करने की लगातार मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उनकी बात मान ली है और केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण विभाग ने ई-नाम के तहत व्यापार के दायरे को और बढ़ाने का फैसला किया है. अब इस पोर्टल पर 10 और वस्‍तुओं के जुड़ने से 231 कृषि उत्‍पादों का व्‍यापार संभव होगा. इस पहल के जरिए सरकार कृषि वस्तुओं के कवरेज को बढ़ावा देना और किसानों और व्यापारियों को डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से फायदा लेने के ज्‍यादा मौके देना चाहती है.

केंद्रीय कृषि‍ मंत्री ने पैरामीटर्स किए मंजूर

इस क्रम में विपणन और निरीक्षण निदेशालय (डीएमआई) ने 10 अतिरिक्त कृषि वस्तुओं के लिए व्यापार योग्य मानदंड (ट्रेडेबल पैरामीटर्स) बनाए हैं. ये नए वस्तु मानदंड राज्य एजेंसियों, व्यापारियों, विषय विशेषज्ञों और एसएफएसी सहित प्रमुख हितधारकों के साथ गहन चर्चा और परामर्श के बाद बनाए गए हैं. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्‍हें मंजूरी भी दे दी है.

केंद्र की यह पहल पारदर्शिता बढ़ाती है और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को सुविधाजनक बनाती है, जिससे कृषि क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान मिलेगा. डीएमआई ने 221 कृषि वस्‍तुओं के लिए व्यापार योग्य मापदंड तैयार किए हैं. ये सभी ई-नाम प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. साथ ही 10 अतिरिक्त कृषि वस्‍तुएं इस लिस्‍ट में जुड़ जाएंगी.

कृषि वस्‍तुओं (उत्‍पाद) के नाम

1. सूखी तुलसी की पत्तियां

2. बेसन (चने का आटा)

3. गेहूं का आटा

4. चना सत्तू (भुना हुआ चने का आटा)

5. सिंघाड़े का आटा

इन मसालों को किया गया शामिल

6. हींग

7. सूखी मेथी की पत्तियां

सब्जियों में इन्‍हें किया गया शामिल

8. सिंघाड़ा

9. बेबी कॉर्न

फल

10. ड्रैगन फ्रूट

किसानों को सही दाम दिलाने में मिलेगी मदद

डीएमआई को ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) प्लेटफॉर्म पर कारोबार की जाने वाली कृषि वस्तुओं के लिए व्यापार योग्य मानदंड बनाने का काम सौंपा गया है. ये व्यापार योग्य मानदंड किसानों को कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और व्यावसायिकता सुनिश्चित करके उनकी उपज के लिए बेहतर मूल्य दिलाने में मदद के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. 

सरल और आसान होगा व्‍यापार

सरकार का कहना है कि नए स्वीकृत व्यापार योग्य पैरामीटर ई-एनएएम पोर्टल (enam.gov.in) पर उपलब्ध होंगे. इनसे कृषि वस्तुओं के डिजिटल व्यापार को सरल और आसान बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म की क्षमता और मजबूत होगी. साथ ही इससे किसानों को बेहतर बाजार पहुंच, बेहतर मूल्य निर्धारण और बेहतर गुणवत्ता का आश्वासन मिलेगा और यह उनकी आर्थिक भलाई के लिए भी अच्‍छा होगा. 

MORE NEWS

Read more!