यहां मिलेगा PMFBY से जुड़े हर सवाल का जवाब, बस मोबाइल में डाउनलोड कर लें ये ऐप

यहां मिलेगा PMFBY से जुड़े हर सवाल का जवाब, बस मोबाइल में डाउनलोड कर लें ये ऐप

देश में प्राकृतिक आपदाओं से फसल को काफी नुकसान होता है. जिसका सीधा प्रभाव किसानों की जेब पर पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप शुरू किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं उस मोबाइल ऐप के फायदे.

पीएम फसल बीमा योजनापीएम फसल बीमा योजना
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 09, 2026,
  • Updated Jan 09, 2026, 6:46 PM IST

सर्दी का मौसम चल रहा है, इस दौरान कई राज्यों में पाले और ठंड से कई फसलों को नुकसान हो जाता है. वहीं, देश में प्राकृतिक आपदाओं से फसल को काफी नुकसान होता है. जिसका सीधा प्रभाव किसानों की जेब पर पड़ता है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है. जिससे फसल नुकसान होने की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता मिलती है. वहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. हालांकि, जानकारी के अभाव में देश के बहुत सारे किसान इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप शुरू किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं, क्या है क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप? किसान कैसे कर सकते हैं इस ऐप का इस्तेमाल.

क्या है क्रॉप इंश्योरेंस ऐप?

अगर क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप की बात करें तो इसको केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शुरू किया है. इस ऐप के जरिए कोई भी किसान अपनी फसलों का बीमा आसानी से करा सकते हैं. इस ऐप की मदद से किस क्षेत्र में सरकार ने किस फसल को बीमा के तहत नोटिफाई किया है, उसका प्रीमियम कितना है, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप से आसानी से समझा जा सकता है. किसी फसल का कवरेज अमाउंट क्या है और उसे आपदा की स्थिति में कैसे क्लेम कर सकते हैं, इसकी जानकारी भी ऐप पर उपलब्ध है.

कैसे काम करता है ये ऐप?

सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद मान लें आपकी कोई फसल बाढ़ या किसी अन्य आपदा से खराब हो गई, तो आप इस ऐप के जरिए घटना के 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से फसल खराब होने की जानकारी फसल बीमा कंपनी को जाती है. किसान अगर चाहे तो अलग से भी उस कंपनी के पास फसल बर्बादी की शिकायत दर्ज कर सकता है जहां से इंश्योरेंस कराया है. इसके बाद दावे के क्लेम का प्रोसेस शुरू होता है.

ऐप का कैसे करें इस्तेमाल

  • अगर कोई किसान अपनी फसलों का बीमा कराना चाहता है, तो वह इस ऐप की मदद ले सकता है.
  • सबसे पहले उसे ऐप पर लॉगिन करना होगा, फिर नो योर इंश्योरेंस पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद क्रॉप सीजन यानी कि रबी या खरीफ सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद राज्य और जिले का चयन करना होगा. किसान इसके बाद रकबे की जानकारी देंगे जिसमें खेती की गई है.
  • फिर प्रीमियम कैलकुलेशन का विकल्प चुनना होगा जिससे चुकाए जाने वाले पैसे की जानकारी मिलेगी.
  • इसके बाद भी कोई जानकारी चाहिए हो, तो किसान सवाल-जवाब के सेक्शन में जाकर सूचना पा सकते हैं.

PM फसल बीमा योजना का लाभ

कम प्रीमियम: इस योजना के तहत खरीफ के लिए 2 फीसदी, रबी के लिए 1.5 प्रतिशत और अन्य फसलों के लिए 5 फीसदी बीमा मिलता है.
व्यापक कवरेज: PM फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों से फसल के नुकसान का मुआवजा मिलता है.
तकनीक का उपयोग: PM फसल बीमा योजना लाभ लेने के लिए स्मार्टफोन और रिमोट सेंसिंग का उपयोग करके बीमा क्लेम कर सकते हैं.
वित्तीय सुरक्षा: ओलावृष्टि, बाढ़ और बेमौसम बारिश जैसी स्थितियों में भी कवरेज और ऑन-अकाउंट भुगतान किया जाता है.

PM फसल बीमा योजना क्या है?

साल 2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आज विश्व की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है. इस योजना के तहत 2024-25 तक 4 करोड़ 19 लाख किसानों का नामांकन किया गया है. इस योजना में कम से कम प्रीमियम पर अधिक से अधिक लाभ का क्लेम किया जाता है. इस योजना से जुड़ने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है और कोई भी किसान अपनी फसल का बीमा करा सकता है. वहीं, बारिश, तापमान, पाला, नमी आदि जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इस योजना का लाभ मिलता है.

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. क्रॉप इंश्योरेंस ऐप क्या है?
- क्रॉप इंश्योरेंस ऐप सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक मोबाइल ऐप है, जिससे किसान फसल बीमा से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे पा सकते हैं.

2. क्रॉप इंश्योरेंस ऐप कहां से डाउनलोड करें?
-यह ऐप Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है. किसान क्रॉप इंश्योरेंस सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

3. इस ऐप से किसान कौन-कौन सी जानकारी पा सकते हैं?
-इस ऐप पर बीमा पॉलिसी की जानकारी, प्रीमियम स्टेटस, क्लेम की स्थिति, अधिसूचित फसलें और मौसम अलर्ट जैसी जानकारी मिलती है.

4. क्या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप हिंदी भाषा में उपलब्ध है?
- जी हां, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.

5. ऐप इस्तेमाल करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
- क्रॉप इंश्योरेंस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, जमीन का रिकॉर्ड और पॉलिसी नंबर जरूरी है.

MORE NEWS

Read more!