Pension Yojana: 210 रुपये जमा कर पाएं पांच हजार रुपये की पेंशन, किसान जल्द उठाएं इस योजना का लाभ   

Pension Yojana: 210 रुपये जमा कर पाएं पांच हजार रुपये की पेंशन, किसान जल्द उठाएं इस योजना का लाभ   

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना की शुरुआत मई 2015 में पीएम मोदी ने की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों समेत सभी नागरिकों को 60 साल के बाद पेंशन देना है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं आखिर अटल पेंशन योजना क्या है?, अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या होते हैं? इसके अलावा अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

अटल पेंशन योजना क्या है, सांकेतिक तस्वीर अटल पेंशन योजना क्या है, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Aug 25, 2023,
  • Updated Aug 25, 2023, 2:11 PM IST

Atal Pension Yojana: जो लोग सरकारी नौकरी नहीं करते हैं उन्हें सबसे ज्यादा बुढ़ापे को लेकर चिंता रहती है. दरअसल, सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को रिटायर होने पर सरकार एकमुश्त पैसा दे देती है या फिर एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर देती रहती है, जबकि जो खुद का व्यवसाय करते हैं उन्हें ऐसा कोई लाभ नहीं मिलता है. यही वजह है कि किसान और आम आदमी समेत निजी सेक्टर में काम करने वाले लोग भविष्य में अपनी आमदनी को लेकर चिंतित रहते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और अपनी भविष्य कि आमदनी को लेकर चिंतित हैं तो अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. यह एक सरकारी योजना है. वहीं इस योजना के तहत 5 हजार रुपये तक मासिक पेंशन मिलता है.

ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं आखिर अटल पेंशन योजना क्या है?, अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या होते हैं? इसके अलावा अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

अटल पेंशन योजना क्या है?

अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित यानी एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत बुढ़ापे में पेंशन मिलता है. इस योजना के तहत, लाभार्थी लोगों को नियमित पेंशन प्राप्त करने का मौका मिलता है. वहीं इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है. अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस योजना में 60 साल का होने पर हर महीने एक हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है. वहीं योजना में 18 साल से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस स्कीम में कम से कम 20 साल निवेश करना होता है.

अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड, एक्टिव मोबाइल नंबर और सेविंग बैंक अकाउंट होना जरूरी है. आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन लेना चाहते हैं इस आधार पर आपका हर महीने अमाउंट कटेगा. योजना में 1 से 5 हजार रुपये हर महीने पेंशन लेने के लिए 42 रुपये से 210 रुपये हर महीने भुगतान करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- एक्सपोर्ट ड्यूटी लगने के बाद क‍ितना महंगा होगा प्याज, क्यों परेशान हैं न‍िर्यातक?

अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

अगर कोई 18 साल का व्यक्ति हर महीने 42 रुपये जमा करे तो 60 साल के बाद उसे हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं 84 रुपये जमा करने पर दो हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं 210 रुपये जमा करने पर 5 हजार रुपये हर माह पेंशन के रूप में मिलेंगे. वहीं 40 साल के व्यक्ति को 5 हजार रुपये की पेंशन के लिए 1454 रुपये जमा करने होंगे. इसी तरह 19 साल से 39  साल तक के लोगों के लिए भी अलग-अलग राशि तय की गई है. आप ऑनलाइन या बैंक जाकर पता कर सकते हैं. वहीं अपनी सुविधा के हिसाब से किस्त दे सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!