हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि किसान वर्ग को कृषि के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य व्यवसाय अपनाने होंगे. वर्तमान समय के अनुरूप अपने उत्पादों की मार्केटिंग करनी होगी. इससे उनकी आय में वृद्धि होने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती मिलेगी. कृषि मंत्री चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि विकास मेले-2023 के दूसरे दिन किसानों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नकली बीज, खाद और कीटनाशक बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सरकार सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. ताकि किसानों को नुकसान न हो. इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा और फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम ने भी मेले में शिरकत की और किसानों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
दलाल ने कहा कि छोटी हो चुकी जोत के लिए आधुनिक तकनीक, आधुनिक बीज व विधियों से ही उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है. अगर किसान 400-500 एकड़ का एक कलस्टर बनाकर खेती करेंगे तो खर्च घटेगा और फसल उत्पादों को उच्च दाम भी मिलेगा. मेले से अभी तक लगभग 14 हजार किसानों द्वारा गेहूं, सरसों व अन्य फसलों के उच्च किस्म के बीजों की खरीद की जा चुकी है. कृषि मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election: क्या राजनीतिक दलों को अपनी ताकत दिखाएंगे किसान और मुद्दा बनेगा फसल का दाम?
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में 27 हजार एकड़ लवण प्रभावित भूमि को खेती योग्य बनाया जा चुका है. दक्षिण हरियाणा के जिलों में जल संरक्षण से जुड़ी तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसमें टपका सिंचाई व फव्वारा सिंचाई के लिए सब्सिडी योजनाएं संचालित की गई हैं. यही नहीं बागवानी किसानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से एशिया की सबसे बड़ी मंडी सोनीपत के गन्नौर में निर्माणाधीन है. इससे हरियाणा के कृषि क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा.
दलाल ने दावा किया कि किसानों को उनके घर पर ही पशुओं से संबंधित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. कृषि मेले में पशुपालन, बागवानी, मछली पालन, खारे पानी में झींगा उत्पादन, प्राकृतिक व जैविक खेती, सब्जी, मशरूम व मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों व जिलों के सफल किसानों को सम्मानित किया गया. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने मेले के दौरान संचालित की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला.
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि कृषि विकास मेला आधुनिक तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने में काफी अहम साबित हो रहा है. किसान कृषि उत्पादों के व्यापार द्वारा कृषि उत्पादों में मूल्य वृद्धि कर अपनी तरक्की सुनिश्चित करें. वर्तमान समय में किसान पुत्रों को नौकरी का लालच छोड़कर कृषि उत्पादों से संबंधित व्यापार व नई तकनीकों को सीखना होगा. हमारे किसान कृषि मेले में कृषि उत्पादन से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Stubble Burning Case: पराली के नाम पर अंधाधुंध खर्च हुआ पैसा लेकिन धुएं में हवा हो गए दावे...देखिए आंकड़े