इस योजना में किसानों को मिलेंगे तीन हज़ार रुपये, जानें क्या है स्कीम

इस योजना में किसानों को मिलेंगे तीन हज़ार रुपये, जानें क्या है स्कीम

पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. इस योजना के लिए केवल 18 से 40 वर्ष की आयु के किसान ही आवेदन कर सकते हैं. आप जिस उम्र के लिए आवेदन कर रहे हैं. उसी आधार पर निवेश की रकम तय होती है.

किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये! जानें कैसेकिसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये! जानें कैसे
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Oct 26, 2023,
  • Updated Oct 26, 2023, 9:39 AM IST

देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. इन किसानों को जीवन जीने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन किसानों को विशेषकर बुढ़ापे में कई प्रकार की आर्थिक समस्याएँ परेशान करती हैं. उम्र के इस पड़ाव पर किसानों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार एक बहुत ही शानदार योजना चला रही है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है. योजना के तहत सरकार किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन दे रही है.

हालाँकि, इस योजना के लिए केवल 18 से 40 वर्ष की आयु के किसान ही आवेदन कर सकते हैं. आप जिस उम्र के लिए आवेदन कर रहे हैं. उसी आधार पर निवेश की रकम तय होती है. यदि आप 18 वर्ष की आयु में इस योजना के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में आपको स्कीम में हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होगा.

इस उम्र तक कर सकते हैं आवेदन

वहीं अगर आप 40 साल की उम्र में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने 200 रुपये निवेश करना होगा. जब आप 60 साल के हो जायेंगे तो इसके बाद आपको हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलती है. इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है. इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज वीएलई को देने होंगे. 
  • इसके बाद वह सफलतापूर्वक आपका आवेदन योजना में जमा कर देगा.
  • इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
  • इस योजना के लिए केवल वही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी कल पहुंचेंगे महाराष्ट्र और गोवा, देंगे खास सौगात, 86 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर जाएं और लॉगइन करें
  • फिर उम्मीदवारों को आवेदन लॉगिन करने के लिए अपना फोन नंबर भरना होगा
  • अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करें
  • फिर उम्मीदवार जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
  • इसके बाद खाली बॉक्स को भरना होगा
  • फिर आवेदन पत्र सबमिट कर दें

MORE NEWS

Read more!