देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. इन किसानों को जीवन जीने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन किसानों को विशेषकर बुढ़ापे में कई प्रकार की आर्थिक समस्याएँ परेशान करती हैं. उम्र के इस पड़ाव पर किसानों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार एक बहुत ही शानदार योजना चला रही है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है. योजना के तहत सरकार किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन दे रही है.
हालाँकि, इस योजना के लिए केवल 18 से 40 वर्ष की आयु के किसान ही आवेदन कर सकते हैं. आप जिस उम्र के लिए आवेदन कर रहे हैं. उसी आधार पर निवेश की रकम तय होती है. यदि आप 18 वर्ष की आयु में इस योजना के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में आपको स्कीम में हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होगा.
वहीं अगर आप 40 साल की उम्र में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने 200 रुपये निवेश करना होगा. जब आप 60 साल के हो जायेंगे तो इसके बाद आपको हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलती है. इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है. इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी कल पहुंचेंगे महाराष्ट्र और गोवा, देंगे खास सौगात, 86 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ