PM मोदी कल पहुंचेंगे महाराष्ट्र और गोवा, देंगे खास सौगात, 86 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

PM मोदी कल पहुंचेंगे महाराष्ट्र और गोवा, देंगे खास सौगात, 86 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के किसानों को सौगात देने वाले हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी महाराष्ट्र में गुरुवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेगें. वहीं महाराष्ट्र के 86 लाख किसानों को लाभ भी देंगे.

Advertisement
PM मोदी कल पहुंचेंगे महाराष्ट्र और गोवा, देंगे खास सौगात, 86 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभमहाराष्ट्र के किसानों को पीएम मोदी देंगे सौगात

महाराष्ट्र के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सौगात देने वाले हैं. दरअसल गुरुवार पीएम मोदी एक योजना की शुरुआत करने वाले हैं. इस योजना से राज्य के 86 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा. पीएम मोदी साथ ही वहां 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए गोवा जाएंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी की महाराष्ट्र यात्रा शिरडी में प्रसिद्ध साईं मंदिर की यात्रा के साथ शुरू होगी.

जहां वह नए "दर्शन कतार परिसर" का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम निलवंडे बांध पर एक "जल पूजन" समारोह भी आयोजित करेंगे और बांध के नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.  

86 लाख से अधिक किसानों को लाभ

सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ''नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना'' का शुभारंभ करेंगे. इससे महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी. इससे वहां के किसानों को लाभ मिलेगा.

बाद में शिरडी में वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिनकी कुल लागत लगभग 7,500 करोड़ रुपये है. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई हैं.

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: भारत के इस राज्य में होती है सबसे अधिक चाय की पैदावार, जानें खासियत

182 गांवों के लोगों को होगा लाभ 

निलवंडे बांध के 85 किमी नहर नेटवर्क से पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से 182 गांवों को लाभ होगा. बताया गया है कि निलवांडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था. इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है.

इसके अलावा पीएम मोदी वहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें अहमदनगर सिविल अस्पताल में एक आयुष अस्पताल, कुर्डूवाडी-लातूर रोड रेलवे खंड (186 किलोमीटर) का विद्युतीकरण, एनएच-166 (पैकेज-I) के सांगली से बोरगांव खंड को चार लेन का बनाना और अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं.

गोवा में आयोजित होगा 37वां राष्ट्रीय खेल

राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं. पीएम मोदी शोपीस खेल आयोजन में भाग लेने वाले एथलीटों को संबोधित भी करेंगे. अधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति में बड़ा बदलाव आया है. लगातार सरकारी सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलीटों के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है. 37वें राष्ट्रीय खेल की शुरुआत 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे और 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल खेले जाएंगे.

POST A COMMENT