Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब गन्ना किसानों को मिलेगा 401 रुपये का रेट

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब गन्ना किसानों को मिलेगा 401 रुपये का रेट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में गन्ने का रेट बढ़ाने की जानकारी दी है. सीएम भगवंत मान ने कहा है कि अब पूरे भारत में पंजाब के गन्ना उत्पादक किसानों को सबसे ज्यादा रेट मिलेगा. किसानों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हमारा कर्तव्य है.

पंजाब में गन्ने की बढ़ा दामपंजाब में गन्ने की बढ़ा दाम
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 26, 2024,
  • Updated Dec 26, 2024, 5:38 PM IST

पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को गन्ने के राज्य समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके बाद अब पंजाब में किसानों को उनकी उपज का दाम 401 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा. इस तरह पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो गन्ना किसानों को सबसे अधिक गन्ने का भाव दे रहा है. सरकार की घोषणा के साथ ही अब पंजाब के किसानों को सबसे अधिक गन्ने का रेट मिलेगा. इसके बाद हरियाणा और अन्य राज्यों का नाम आता है. वहीं, गन्ने के पेराई सीजन वर्ष 2024-25 के लिए इस रेट को लागू किया जाएगा.

पंजाब में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में यह जानकारी दी है. सीएम भगवंत मान ने कहा है कि अब पूरे भारत में पंजाब के गन्ना उत्पादक किसानों को सबसे ज्यादा रेट मिलेगा. किसानों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हमारा कर्तव्य है. यह पहल गन्ना किसानों को सम्मान और सशक्तिकरण दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

'दाम बढ़ने से किसानों को फायदा'

CM मान ने कहा कि पंजाब सरकार अपने किसानों की भलाई के लिए हमेशा वचनबद्ध है. बयान में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पंजाब में पूरे देश में गन्ने का सबसे ज्यादा दाम मिल रहा है, जिससे प्रदेश के किसानों को फायदा हो रहा है. इस सीजन में पंजाब में 62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन होने की उम्मीद है. साथ ही इस सीजन में 700 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का अनुमान है. वहीं, किसान संगठनों ने गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की थी.

61 रुपये सब्सिडी देगी सरकार

कृषि विभाग ने कहा है कि निजी चीनी मिलों की तरफ से गन्ने की पिछली और इस बार की किस्मों के लिए 391 और 401 रुपये प्रति क्विंटल में से 329.50 और 339.50 रुपये जारी किए जाएंगे. बकाया राशि 61.50 रुपये प्रति क्विंटल बतौर सब्सिडी सरकार की तरफ से सीधे गन्ना किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. लेकिन ये पैसा निजी मिलों की तरफ से पैसा देने के बाद ही सरकार की तरफ से जारी किया जाएगा.

अन्य राज्यों में गन्ने की कीमत

पंजाब के अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो पड़ोसी राज्य हरियाणा में इस साल गन्ने का राज्य समर्थन मूल्य (एसएपी) 400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं, केंद्र सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एफआरपी) 340 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जिसका मतलब है कि निजी मिलें किसानों से 340 रुपये प्रति क्विंटल से कम दाम पर गन्ना नहीं खरीद सकती. केंद्र सरकार हर साल गन्ने के एफआरपी का निर्धारण करती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में यह 340-360 रुपये प्रति क्विंटल है. बिहार में गन्ने के दाम 300-360 रुपये प्रति क्विंटल हैं.

MORE NEWS

Read more!