देश के अधिकतर राज्यों में खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है या पूरी हो गई है. इस बीच कई राज्यों में मॉनसून के चलते भारी बारिश का सिलसिला भी जारी है. वहीं औसत से अधिक बारिश के चलते पंजाब और हरियाणा जैसे कृषि प्रधान राज्य भी भारी बारिश और जलजमाव की स्थिति का सामना कर रहे हैं. किसानों की फसलों के नुकसान की खबरें भी आ रही है. ऐसे किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक बढ़िया विकल्प बनकर सामने आया है.अगर देखा जाए तो किसानों के लिए खेती-किसानी कभी आसान कार्य नहीं रहा है. किसानों को कभी बारिश की मार तो कभी सूखे की स्थिति से निपटना पड़ता है. ऐसी स्थितियों में किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ता है.
इन सभी के अलावा किसानों को कीट- पतंगों इत्यादि से भी नुकसान का सामना करना पड़ता है. वहीं जलवायु संकट के इस दौर में किसान फसलों का बीमा जरूर करा लें, इससे फसल खराब होने की स्थिति में किसान मुआवजे के हकदार बन जाएंगे. फिलहाल, खरीफ फसलों का बीमा के लिए सरकार ने आवेदन मांगे हैं. जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अब प्राकृतिक आपदाओं के अलावा कीट पतंगों के प्रकोप से हुए फसल के नुकसान पर भी आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिससे किसानों को फसल को हुए नुकसान पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत खरीफ की फसलों में किसान इन फसलों कि बीमा करा सकते हैं जैसे- धान, बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोठ, ग्वार, उड़द, अरहर, चौला, सोयाबीन, तिल, मूंगफली और कपास आदि का बीमा कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- PMFBY: अब सिर्फ एक रुपये में होगा फसल बीमा, किसानों से अधिक पैसा लिया तो होगा एक्शन
अगर आपका भी फसल कीट पतंगों और बारिश की वजह से खराब हो गया हो तो आज ही अपनी फसलों का बीमा करवाएं, याद रखें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है. वहीं आप आवदेन करने के लिए के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किसान घर बैठे भी PMFBY AIDE ऐप के माध्यम से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा किसान जन सेवा पर भी जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
अगर आपको भी आवेदन करना है तो आप PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, होमपेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और यदि आपका खाता नहीं है तो अतिथि किसान के रूप में लॉगिन करें. वहीं मांगी गई सभी आवश्यक विवरण जैसे नाम, पता, आयु, राज्य आदि दर्ज करें. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.ऐसे आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.