PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी एक लाख किसानों से होंगे रूबरू, जानिए काशी दौरे का पूरा शेड्यूल

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी एक लाख किसानों से होंगे रूबरू, जानिए काशी दौरे का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके पूर्व यहां पहुंचकर सीएम योगी ने यहां का जायजा भी लिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 5:31 PM IST

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. 23 और 24 फरवरी को उनका संभावित वाराणसी दौरा हो सकता है.पीएम मोदी इस बार करखियांव मेंं पूर्वांचल के 10 जिलों के एक लाख किसानों से रूबरू होंगे. इस बार पीएम काशी दौरे में लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम अपने इस दौरे में वाराणसी को 21 परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. इसमें 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. 

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. उससे जुड़े पूर्वांचल के 10 जिलों के किसानों को बोनस वितरित करेंगे. साथ ही, अमूल डेयरी प्लांट के समीप लगभग एक हजार करोड़ रुपये की परियोजना भेल के हाइड्रोजन प्लांट और वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स निर्माण यूनिट का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे और खेल स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे.

सीएम योगी ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके पूर्व यहां पहुंचकर सीएम योगी ने यहां का जायजा भी लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाले विकास कार्यों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राउंड जीरो पर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधे हुए सड़क मार्ग द्वारा करखियांव में बनास काशी संकुल जाकर वहां तीस एकड़ जमीन पर लगभग 475 करोड़ की लागत से निर्मित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया. 

इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री ने वाराणसी में चल रही विकास की  परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. मामले में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां जारी है. इसके अलावा जो योजनाएं पूरी हो गई है उनकी पूरी जानकारी विभागीय अफसरों से मंगाई गई है. इसके लिए वहां तैयारियां जारी है. साफ-सफाई के साथ वहां सड़कों को भी चमकाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-

Success Story: कभी दो वक्त की रोटी के थे लाले, आज सूअर पालन से लाखों में पहुंची कमाई

UP News: योगी सरकार ने खाद्यान्न वितरण में किया बदलाव, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत, जानें डिटेल्स

 

MORE NEWS

Read more!