प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन (पीएम किसान) की 18वीं किस्त का इंताजर कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार आने वाले कुछ महीनों में 18वीं किस्त जारी कर सकती है. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. हालांकि, सरकार ने बीते 18 जून को पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी की थी. तब 9.26 करोड़ से अधिक किसानों ने 17वीं किस्त का लाभ उठाया था. उनके खातों में 21,000 करोड़ रुपये पहुंचे थे. इससे पहले फरवरी महीने में 16वीं किस्त जारी की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में सरकार 18वीं किस्त की राशि जारी कर सकती है. यानी गेहूं की बुवाई से पहले किसानों के खातों में पीएम किसान के 2000-2000 रुपये पहुंच जाएंगे. इस राशि से किसान समय पर गेहूं के बीज और खाद खरीद पाएंगे. ऐसे में वे रबी फसलों की समय पर बुवाई भी कर पाएंगे. इससे उन्हें अधिक पैदावार मिलेगी. हालांकि, 17वीं किस्त की राशि से किसानों को धान की बुवाई करने में काफी मदद मिली है.
ये भी पढ़ें- क्लस्टर खेती को अपनाकर किसान कर रहे अच्छी पैदावार, राज्य सरकार 1 लाख रुपये तक का दे रही अनुदान
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए की है. सरकार का मानना है कि इस योजना से सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये राशि सीधी किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है.
इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया. यह अब दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना बन गई है. किस्तें प्राप्त करने के लिए, किसानों को अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है, या बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पीएम के 'मन की बात' की तर्ज पर 'किसानों की बात' प्रोग्राम शुरू होगा, KVK को मजबूत करने की घोषणा