PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Installment Status Check: देश के करोड़ों किसान केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिसमें उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों (2000 रुपये प्रति किस्त) हर चार माह के अंतराल में किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं. सरकार की कोशिश रहती है कि किस्त किसी न किसी फसल बुआई सीजन के पहले जारी की जाए.
इस बार भी रबी सीजन की शुरूआत से पहले यानी आज 5 अक्टूबर को योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस बार 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18वीं किस्त का लाभ मिला है. वहीं कई किसान ऐसे भी होंगे जिन्हें इसका पैसा नहीं मिलेगा. जानिए वो कौन-सी शर्तें हैं, जिनकी वजह से किसानों के आवेदन अयोग्य माने जा सकते हैं...
ये भी पढ़ें - 21 राज्यों में खेती, 65 नए बीज केंद्र और किसानों से 100 परसेंट खरीद...कृषि मंत्री ने दी तिलहन मिशन की जानकारी
अगर लाभार्थी सूची में आपका नाम नहीं है तो संभव है कि ऊपर दी गई शर्तों को आपने पूरा न किया हो. ऐसे में आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. यह एक टोल-फ्री नंबर है, जिसपर बात करने के लिए पैसे नहीं लगते. दूसरा तरीका है कि आप पीएम किसान पोर्टल के लिए बने एआई चैटबोट ई-किसान मित्र से योजना से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह एआई चैटबोट अभी 11 भाषाओं में काम करता हैं. जल्द यह अन्य और भाषाओं में भी उपलब्ध होगा.
वहीं पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी pm kisan -ict@gov.in पर भी आप अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने 18वीं किस्त महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की. किस्त के 2 हजार रुपये मिलने से किसानों को रबी सीजन में बीज, खाद आदि की खरीद में राहत मिलेगी. इसके पहले 17वीं किस्त 18 जून 2024 को वाराणसी उत्तर प्रदेश से जारी की थी.