PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का लाभ बिहार के 76,18,784 किसानों को मिला है. इसके तहत करीब के 1,152 करोड़ रुपये छोटे और सीमांत किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफ़र किए गए. बिहार कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि आज देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 18वीं किस्त के रूप में बिहार के 76,18,784 किसानों के बैंक खाते में 1,552 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया. इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.
अगर आपके खाते में पीएम खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं आई है तो पीएम किसान पोर्टल पर बेनिफिशरी स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस बार भी जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन नहीं कराया है, उनके खाते में राशि नहीं आएगी. वहीं, किस्त प्राप्त करने के लिए बैंक खाता आधार से लिंक होना और डीबीटी ऑप्शन चालू होना बेहद जरूरी है, जिन किसानों ने ये शर्तें पूरी नहीं की है वे 18वीं किस्त से वंचित रहेंगे. मालूम हो कि जल्द ही रबी सीजन की फसल की बुआई का समय आने वाला है. ऐसे में छोटे-सीमांत किसानों को 2000 रुपये की किस्त मिलने से उन्हें खाद-बीज खरदीने में थोड़ी राहत मिली है.
कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना पर खर्च होने वाली शत-प्रतिशत राशि का क्रियान्वयन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. इस योजना के अन्तर्गत रैय्यत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रत्येक चार माह के अन्तराल (अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवम्बर एवं दिसम्बर से मार्च) पर 2,000 रुपये के तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है. यह एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है, जिसका पूरा खर्च केंद्र सरकार ही उठाती है.
बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर थे. उन्होंने आज महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान निधि के तहत 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की. इस दौरान उनके साथ मंच पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मत्स्य व पशुपालन मंत्री ललन सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंंदे, राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे. इसके अलावा पीएम ने महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को मंच से 15 सौ रुपये के चेक दिए. कार्यक्रम स्थल से वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का लोकार्पण भी किया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today