PM Kisan सम्मान निधि पाने के लिए 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करना जरूरी, पूरा प्रोसेस जानें

PM Kisan सम्मान निधि पाने के लिए 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करना जरूरी, पूरा प्रोसेस जानें

सरकार की ओर से अब तक पीएम किसान की 16 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में भेजी जा चुकी हैं. आखिरी किस्त 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) के रूप में किसानों को ट्रांसफर कर दी गई है. वहीं अब किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 

पीएम किसान सम्मान निधिपीएम किसान सम्मान निधि
प्राची वत्स
  • Noida,
  • May 30, 2024,
  • Updated May 30, 2024, 11:14 AM IST

किसानों के हित में काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में सालाना 6000 रुपये की धनराशि देती है. जो सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. शुरुआत में इस योजना के तहत केवल 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब देश के सभी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं. लाभार्थी किसानों के लिए सरकार ने एक नया नियम लागू किया है. जिसके तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए  'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करना जरूरी है. क्या है पूरा प्रोसेस आइए जानते हैं.

17वीं किस्त का इंतजार

सरकार की ओर से अब तक पीएम किसान की 16 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में भेजी जा चुकी हैं. आखिरी किस्त 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) के रूप में किसानों को ट्रांसफर कर दी गई है. वहीं अब किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 16 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर दिया है. अब देशभर के किसानों को पीएम किसान की 17वीं किस्त का इंतजार है, जिसका ऐलान सरकार जल्द ही कर सकती है.

ये भी पढ़ें: इस योजना में सस्ते में मिलेगा 3 लाख का लोन, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना जरूरी

अगर आपने 17वीं किस्त आने से पहले पीएम किसान eKYC नहीं कराया है तो आपको तुरंत करा लेना चाहिए. क्योंकि सरकार की तरफ से पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी (PM Kisan eKYC) अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए 17वीं किस्त का पैसा भी केवल KYC रजिस्टर्ड किसानों के खातों में ही ट्रांसफर किया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि 17 वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको pmkisan.gov पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर आवश्य है क्लिक करना होगा. नहीं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: इस राज्य में 2 लाख रुपये तक फसल लोन हो सकता है माफ, सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी

पीएम किसान योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी किसानों की आर्थिक मदद करना है. भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ की 75% आबादी कृषि पर निर्भर है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कई बार किसानों को खेती में नुकसान उठाना पड़ता है और कृषि से जुड़ी कई समस्याएं भी उनके सामने चुनौती बनकर आती हैं. इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. पीएम-किसान योजना के जरिए किसानों को बेहतर आजीविका मिलेगी साथ ही किसान इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे.

MORE NEWS

Read more!