सरकार आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. ताकि आम लोगों को कोई परेशानी न हो. ऐसे में सरकार की ओर से कई योजनाएं लागू की जा रही हैं और की जा चुकी हैं. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में जिसकी मदद से लोगों को 3 लाख रुपये का सस्ता लोन मिलेगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस तरह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया.
दरअसल इस योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है. इस योजना के तहत अब तक 2 करोड़ 8 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार केवल 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक की लोन सुविधा प्रदान कर रही है. विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Solar Light: हर घर में बिजली का बिल जीरो करने की तैयारी, सोलर पैनल के लिए मिलेंगे 75 हजार रुपये
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है. इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले लोगों को न केवल प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि वे कम ब्याज दरों पर ऋण भी ले सकेंगे. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रुपये भी दिए जाएंगे. इसके अलावा पहले 1 लाख रुपये 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आधी कीमत पर ले सकेंगे धान की उन्नत किस्मों के बीज, इस सब्सिडी योजना का लाभ उठाएं किसान
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। निम्नलिखित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today