देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त बजट 2023 से पहले जारी होने का अनुमान है, जिसके तहत किसानों के खाते में जल्द ही 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसका किसानों को काफी दिनों से इंतजार है. मालूम हो कि 2 फरवरी को आम बजट जारी होने की संभावना है. वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है.
इस आम बजट में मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है. जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. अभी तक जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर सकती है. जो नए वित्तीय वर्ष से लागू होगी. इस वजह से ऐसी संभावनाएं हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की आखिरी किस्त, जो दिसंबर में जारी होनी थी, वह बजट से पहले जारी हो जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देश के किसानों के लिए काफी लाभकारी योजना है. इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपए का भुगतान करती है. देश को अन्नदाताओं को ये धनराशि तीन किस्तों में दिया जाता है. वहीं पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच किसानों को मिलती है, दूसरी किस्त का भुगतान अगस्त से नवंबर तो वहीं तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को इसकी 12वीं किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. अब आने वाली 13वीं किस्त का लाभ आप भी उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को KYC करवाना अनिवार्य है. बिना KYC करवाए आप इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- भारत से सबसे अधिक गेहूं खरीदता है बांग्लादेश, यहां देखें टॉप 8 देशों की लिस्ट
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को KYC करना जरूरी है. केवाईसी करने के लिए किसान इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर दिए गए केवाईसी विकल्प को क्लिक कर उसमें अपना आधार नंबर दर्ज करें. उसके बाद आपके पंजाक़त मोबाइल नंबर पर आय हुए ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद सबमिट कर दें. ऐसा करते ही आपका केवाईसी हो जाएगा और आप भी इस लाभकारी योजना का लाभ आसानी से उठा पाएंगे.
सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर, 1555261 और टोल फ्री नंबर 1800115526 दिया है. जिस पर कॉल कर आप जानकारी मुहैया कर सकते हैं. वहीं पीएम किसान योजना की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं.