31 मई तक पूरे कर लें ये काम वरना नहीं मिलेगी पीएम किसान की 20वीं किस्‍त 

31 मई तक पूरे कर लें ये काम वरना नहीं मिलेगी पीएम किसान की 20वीं किस्‍त 

PM Kisan: पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्‍तों में सरकार की तरफ से दी जाती है. हर चार महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें किसानों के अकाउंट में पहुंचती हैं. इन किस्‍तों से किसान खेती-बाड़ी में प्रयोग होने वाले खाद, बीज और बाकी के काम करते हैं. इस योजना की अब तक 19 किस्तें जारी कर चुकी है.

PM KisanPM Kisan
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 5:08 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM-KISAN) योजना, भारत सरकार की एक महत्‍वपूर्ण पहल मानी जाती है. इसका मकसद देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है. योजना में किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है ताकि वो अपनी फसलों का उत्‍पादन बढ़ा सकें. साथ ही साथ उन्‍हें सशक्‍त बनाना भी इसका एक मकसद है. जल्‍द ही पीएम किसान की 20वीं किस्‍त जारी होने वाली है. कर दी जाएगी. वहीं किसानों के लिए यह भी बहुत जरूरी है कि वो इस स्‍कीम का फायदा उठाने के लिए हर जरूरी काम को पूरा रखें. लेकिन फिर भी अगर बतौर किसान अपने ये दो काम नहीं किए हैं तो फिर आपको इस स्‍कीम का फायदा नहीं मिल पाएगा.

हर साल मिलते हैं 6000 रुपये 

पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्‍तों में सरकार की तरफ से दी जाती है. हर चार महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें किसानों के अकाउंट में पहुंचती हैं. इन किस्‍तों से किसान खेती-बाड़ी में प्रयोग होने वाले खाद, बीज और बाकी के काम करते हैं. इस योजना की अब तक 19 किस्तें जारी कर चुकी है और अब 20वीं किस्त का इंतजार किसानों को है. बताया जा रहा है कि जून के अंत तक किसानों के खाते में 20वीं किस्‍त आ जाएगी.

e-KYC सबसे जरूरी 

पीएम किसान योजना की एडवांस किस्त हासिल करने की सबसे पहली शर्त है ईकेवाईसी करवाना. अगर आपने समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराया तो आप इसकी किस्‍त उठाने से चूक जाएंगे. आप 3 तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं:  

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग-इन इन करें.
पीएम किसान मोबाइल ऐप में मौजूद फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का यूज करें.
या फिर अपने नजदीकी CSC केंद्र या SSK सेंटर पर विजिट करें.

आधार को तुरंत लिंक कराएं 

केवाईसी के अलावा आधार को पीएम किसान बैंक खाते से लिंक कराना बहुत जरूरी है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि योजना का फायदा सिर्फ योग्‍य किसानों हो ही मिले सरकार ने आधार लिंकिंग और ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. इससे बोगस रजिस्‍ट्रेशन, डुप्‍लीकेसी और फ्रॉड को रोकने में मदद मिलती है. अगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आपका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है. ऐसे में आपको 2,000 रुपये नहीं मिल पाएंगे. 

सबसे पहले जिस बैंक में पीएम किसान का अकाउंट है, वहां पर जाइए. 
बैंक अधिकारी को जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स सौंप दीजिए जिसमें आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी भी हो. 
बैंक अधिकारी खास पहचान नंबर (यूआईडी)/आधार नंबर की पुष्टि करने के बाद लिंकिंग प्रक्रिया शुरू करेगा्. 
सीडिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद, लाभार्थी के रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा.  

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!