प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब 18वीं किस्त के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार 18वीं किस्त जारी कर सकती है. लेकिन योजना का लाभ सिर्फ उन्हें किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी कर ली है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो 18वीं किस्त से वंचित भी रह सकते हैं. इसलिए बहुत जल्द ई-केवाईसी पूरी कर लें.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. केंद्र सरकार ने इस योजना को साल 2019 में शुरू की थी. खास बात यह है कि इस योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं. खास बात ये है कि किस्त की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. अभी तक केंद्र सरकार 17 किस्तें जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन सहित किसानों के लिए मोदी सरकार के सात बड़े ऐलान, खर्च होंगे 13,966 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून महीने में वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की थी. तब केंद्र सरकार ने 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी. वहीं, 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था. जबकि, 16वीं किस्त इसी साल 28 फरवरी को जारी की गई थी. तब सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी.
ये भी पढ़ें- कृषि कार्यों के लिए 23 हजार करोड़ रुपये देगी राज्य सरकार, 32 लाख किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिली राशि